Movie prime

BPL Ration Card : बीकानेर के 1 लाख 23 हजार 616 परिवारों की बल्ले बल्ले, अब हर महीने मिलेगी फ्री राशन समेत कई सुविधाएँ 

 
BPL Ration Card : बीकानेर के 1 लाख 23 हजार 616 परिवारों की बल्ले बल्ले, अब हर महीने मिलेगी फ्री राशन समेत कई सुविधाएँ
Bpl Ration Card Goverment Scheme : डीएसओ श्री नरेश शर्मा ने बताया कि गिव अप अभियान के अंतर्गत अब तक जिले में कुल 1 लाख 585 लोगों ने स्वेच्छा से खाद्य सब्सिडी का लाभ लेना छोड़ दिया है। कुल 1 लाख 82 हजार 506 लोगों के नाम पोर्टल से हटाए जा चुके हैं। वहीं कुल 1 लाख 23 हजार 616 पात्र नए नाम जोड़ भी दिए गए हैं। बता दे कि इन जोड़ें गए नए परिवारों को अब हर माइन सरकार द्वारा दी जाने वाली फ्री सुविधाओं का लाभ मिलेगा। 
 6071 एप्लीकेशन अभी एसडीएम, बीडीओ, ईओ के यहां लंबित है। उन्होने बताया कि अवैध डीजल व बायो डीजल के दुरुपयोग को लेकर भी कार्रवाई की जा रही है। घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग भी लगातार कार्रवाई जारी है। 
बैठक में कृषि, महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, आयुर्वेद, परिवहन इत्यादि विभागों की समीक्षा भी की गई। बैठक में संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
 

शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान शिक्षा विभाग के एडीपीसी श्री कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि जिले में कुल 117 स्कूलों को जर्जर घोषित करते हुए डिस्मेंटल के प्रस्ताव तैयार किए गए थे।

 जिनमें से 17 को जमींदोज किया जा चुका है। अन्य को जमींदोज करने की कार्रवाई जारी है। साथ ही बताया कि जिले में वर्ष 2024-25 में 2 लाख 55 हजार 380 बच्चों का नामांकन हुआ था। 

जो इस वर्ष 2024-25 में 2 लाख 53 हजार 703 तक पहुंचा है। यह पिछले साल से 0. 65 फीसदी कम है।

 साथ ही बताया कि हरियालो राजस्थान के अंतर्गत जिले में 28 लाख 13 हजार 635 के टार्गट के विरूद्ध 22 लाख 34 हजार 221 पेड़ लगाए जा चुके हैं। इनमें से जियो टैग करीब 50 फीसदी का ही किया गया है। एडीएम सिटी ने सभी पेड़ों का जियो टैग करने के निर्देश दिए।