Bullet Train : राजस्थान, हरियाणा के इन शहरों में 350 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, किसानों पर होगी पैसों की बारिश
मुंबई से अहमदाबाद तक तक रेलवे ट्रैक का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन अहमदाबाद से दिल्ली तक रेलवे ट्रैक बनाने के लिए सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है। इस सर्वे में अहमदाबाद से दिल्ली तक की ट्रैक राजस्थान व हरियाणा से होकर निकलने वाली है।
Rajasthan Bullet Train : दिल्ली से मुंबई तक चलने वाली बुलेट ट्रेन की सौगात हरियाणा राजस्थान व गुजरात के लोगों को भी मिलने वाली है। बुलेट ट्रेन की लाइन बनाने के लिए सर्वे पूरा हो चुका है।
जहां पर मुंबई से अहमदाबाद तक तक रेलवे ट्रैक का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन अहमदाबाद से दिल्ली तक रेलवे ट्रैक बनाने के लिए सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है। इस सर्वे में अहमदाबाद से दिल्ली तक की ट्रैक राजस्थान व हरियाणा से होकर निकलने वाली है।
इसमें राजस्थान का एरिया ज्यादा आने वाला है, जबकि हरियाणा के दो ही जिलों से होकर निकलेगा। इसलिए राजस्थान में बुलेट ट्रेन के लिए सात रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे, जबकि हरियाणा में बुलेट ट्रेन के दो रेलवे स्टेशन होंगे।
इसके बाद हरियाणा से होते हुए बुलेट ट्रेन देश की राजधानी दिल्ली में पहुंच जाएगी। राजस्थान में यह ट्रेन जयपुर से होते हुए देश की राजधानी दिल्ली जाएगी। वहीं जयपुर से हरियाणा के अहिरवाला बलेट से होकर बुलेट ट्रेन चलेगी। इसके कारण यह राजस्थान व हरियाणा के रेतीले एरिया में विकास की नए रास्ते खोलने वाली है।
पांच साल पहले शुरू हुआ था सर्वे
मुंबई से अहमदाबाद के लिए बुलेट ट्रेन के लिए सर्वे पहले हो चुका है और वहां पर रेलवे ट्रैक बनाने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अब फिलहाल अहमदाबाद से दिल्ली तक बुलेट को लाने के लिए फरवरी 2020 में सर्वे किया गया था।
जहां पर अब यह सर्वे पूरा हो चुका है और इसकी रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को सौंप दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में 13 स्टेशन बनाने प्रस्तावित है, जबकि गुजरात में 30 स्टेशन बनाए जाएंगे। हरियाणा में केवल दो ही स्टेशन का निर्माण किया जाएगा।
अहमदाबाद से राजस्थान, हरियाणा होते हुए दिल्ली तक चलने वाली बुलेट ट्रेन की रफतार 300 से 350 किमी प्रति घंटा होने वाली है। इससे घंटों का सफर मिनटों में पूरा हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए करोड़ों रुपये लगने है।