Rajasthan Roadways की बसों में यात्रियों को मिलेगी अब ये खास सुविधा, एक बटन प्रेस और पुलिस मिलेगी हाजिर
Rajasthan Roadways Bus Hightech : आखिर लंबे इंतजार के बाद धौलपुर रोडवेज ने महिला यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान रख बसों में पैनिक बटन लगा दिए हैं। अब अगर यात्रा के दौरान किसी महिला यात्री के साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो पैनिक बटन को दबाकर महिला को तत्काल मदद मिल जाएगी। साथ ही बसों में बीटीएस की भी सुविधा भी प्रारंभ की गई है।
राजस्थान रोडवेज में सफर करने वाली महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रख राज्य सरकार ने रोडवेज बसों में महिलाओं को तत्काल मदद के लिए पैनिक बटन लगाए गए थे, लेकिन धौलपुर डिपो की संचालित बसों 23 बसों में ही पैनिक बटन लगे हुए थे। जिनमें 13 निगम की बसें तो 10 अनुबंधित बस शामिल हैं।
लेकिन इन 23 बसों में से भी कई बसों के पैनिक बटन कंडम होने से खराब भी हो चुके थे। जिस कारण महिला यात्रियों को इसका लाभ भी नहीं मिल पा रहा था। लेकिन गत दिन जयपुर से आई टीम ने धौलपुर डिपो में संचालित 64 बसों में पैनिक बटन के साथ बीटीएस की सुविधा यात्रियों को दी।
अब अगर बस से सफर करने के दौरान महिला यात्री के साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो वह पैनिक बटन को दबाने से यात्री को तत्काल मदद मिल जाएगी। तो वहीं बीटीएस प्रणाली का उपयोग होने से बस की लाइव लोकेशन का आसानी से पता चल सकेगा।
धौलपुर रोडवेज में लगभग 70 बसों का संचालन इन दिनों किया जा रहा है। जिसमें 42 बस निगम संचालित करता है तो वहीं 22 बसें अनुबंध के तौर पर संचालित हो रही हैं। जयपुर से आई टीम ने इन 64 बसों में पैनिक बटन की सुविधा प्रदान की।
साथ ही बीटीएस प्रणाली भी प्रारंभ की। हालांकि कंडम हो चुकी 6-7 बसों में पैनिक बटन नहीं लगाए गए हैं। डिपो अधिकारियों का कहना है कि यह बस खराब हालत में है इनका दो से तीन माह में संचालन बंद कर दिया जाएगा। इसके मद्देनजर इन बसों में पैनिक बटन की सुविधा नहीं दी गई है।
कर्मचारियों के अभाव से जूझ रहा डिपो
राज्य में इन दिनों हर विभाग कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है। इससे रोडवेज विभाग भी पीछे नहीं है। धौलपुर डिपो में भी चालक और परिचालकों के अभाव के कारण जरूरत के हिसाब से बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है। ज्यादातर बसों में चालक और परिचालक अनुबंध के रूप में ही कार्य कर रहे हैं। जिस कारण यह चालक परिचालक कई बार बिना टिकट यात्रियों को सफर कराते पकड़े भी जाते हैं।
क्या है पैनिक बटन
बसों में पैनिक बटन एक आपातकालीन डिवाइस है जो यात्रियों को किसी भी असुरक्षित या आपातकालीन स्थिति में तुरंत मदद मांगने की सुविधा देता है। यह बटन बस के अंदर यात्री की सीट के पास या खिडक़ी के पास लगा होता है।
पैनिक बटन को दबाने पर यह तुरंत बस के ड्राइवर और रोडवेज के कंट्रोल रूम को एक अलर्ट भेजता है। अलर्ट में बस की लाइव लोकेशन, समय और यह भी शामिल होता है कि पैनिक बटन कब दबाया गया था।
रोडवेज के कंट्रोल रूम में बैठे कर्मचारी तुरंत बस की लोकेशन की जांच करते हैं और आवश्यक सहायता के लिए पुलिस या अन्य संबंधित एजेंसियों को सूचित करते