Movie prime

राजस्थान में यहाँ सभी कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल! तुरंत सभी को वापिस बुलाया, आदेश जारी 

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक हरिशंकर के अलावा ADM, SDM और DSP भी साथ रहे. देर शाम जिला कलेक्टर खुशाल यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई.
 
Ghaggar River,Spate,Employess,Called Back,Administration,high Alert,Hanumangargh,District Magistrate,Chief Engineer Pradeep,ADM,SDM,DSP,News,DM Khushal Yadav,घग्‍घर नदी,कर्मचारी,

rajasthan News : राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की लगातार बारिश से जहां  प्रदेश के कई जिलों में बढ़ जैसे हालात बन गए है वहीँ अब घग्घर नदी भी पूरी तरह से उफान पर देखि जा रही है. इसको देखते हुए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित कई प्रशासनिक अधिकारी ने तेज बार‍िश के बीच बहाव क्षेत्र के संवेदनशील जगहों का दौरा किया. 

जिला कलेक्टर खुशाल यादव ने लिए मोके का जायजा 

जानकारी के अनुसार बता दे की जिला कलेक्टर खुशाल यादव ने संवेदनशील जगहों पर निगरानी रखने और मिट्टी के कट्टों सहित तमाम व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक हरिशंकर के अलावा ADM, SDM और DSP भी साथ रहे. देर शाम जिला कलेक्टर खुशाल यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई.

कर्मचारियों की छुट्टियां केंसिल 

जानकारी के अनुसार बता दे की बैठक में घग्घर की स्थिति को गंभीर मानते हुए कई मुद्दों पर चर्चा हुई और सख्त निर्देश जारी हुए. जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने, मोबाइल और व्हाट्सएप सक्रिय रखने के अलावा मुख्यालय नहीं छोड़ने की हिदायत दी. जिला कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि छुट्टियों पर गए सभी कार्मिक तुरंत वापिस लौटें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.


घग्गर नदी में बढ़ा पानी 

बैठक में जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर प्रदीप ने बताया कि जिले में घग्घर की कुल क्षमता 23,000 क्यूसेक पानी प्रवाहित होने की है, जिसे आईजीएनपी में डाइवर्जन के जरिये 28,000 क्यूसेक तक बढ़ाया जा सकता है. फिलहाल 15,800 क्यूसेक पानी बह रहा है,

कंंट्रोल रूम नंबर जारी   
जिला कलेक्टर ने आमजन से भी अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें, और केवल जिला प्रशासन की आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करें. साथ ही कहा कि किसी भी आपात सूचना या सहायता के लिए नागरिक सुरक्षा जिला कंट्रोल रूम नंबर 01552-260299 पर संपर्क कर सकते हैं.rajasthan News