Delhi-Mumbai Expressway : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अब मिलेगी ये सुविधा, हेलीकॉप्टर सर्विस से तुरंत घायल पहुंचेगा हॉस्पिटल
Delhi-Mumbai Expressway Rajasthan News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) पर सफर करने वाले हजारों यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए सरकार ने पहली बहार बड़ा कदम उठाया है. जानकारी के लिए बता दे कि राजस्थान के अलवर जिले के पिनान कस्बे में एक्सप्रेसवे के 125 किलोमीटर के पायदान पर बने रेस्ट एरिया में हेलीकॉप्टर सेवा (Helicopter Service) का औपचारिक शुभारंभ किया गया है. यह सेवा भारतीय हाईवेज ( HIghway ) पर आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं (Emergency Medical Services) को तेज और सुलभ बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.
“बुक योअर हेलीकॉप्टर” कम्पनी ने शरू कि हवाई सेवा
जानकारी के लिए बता दे कि इस हेलीकॉप्टर सेवा को “बुक योअर हेलीकॉप्टर” (Book Your Helicopter) नामक कंपनी ने शुरू किया है. इस पहल से देश के सबसे व्यस्त एक्सप्रेस-वे पर लोगों को चकित्सा के रूप साहयता मिलेगी और किसी भी दुर्घटना के बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल पहुँचाने का काम करेगा। किसी भी एक्सप्रेसवे पे शरू होने वाली यह पहली सर्विस है। जानकारी के लिए बता दे कि यह हेलीपैड एक साथ 8 हेलीकॉप्टरों को पार्क करने की क्षमता रखता है. हेलीपैड पर रात में भी उड़ान संचालन को संभव बनाने के लिए हाई-इंटेंसिटी लाइटिंग की व्यवस्था की गई है. पायलटों को सुरक्षित लैंडिंग और टेक-ऑफ में सहायता देने के लिए आधुनिक नेविगेशन उपकरण (Navigation Aids) भी लगाए गए हैं. Delhi-Mumbai Expressway
इस वजह से सरकार ने उठाया बड़ा कदम
जानकारी के लिए बता दे कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश के सबसे व्यस्त और हाई-स्पीड मार्गों में से एक है, जहां प्रतिदिन हजारों वाहन तेज गति से गुजरते हैं. हालांकि, तेज गति अक्सर हादसों का भी कारण बनती है. सड़क दुर्घटनाओं के बाद का पहला घंटा ‘गोल्डन आवर’ कहलाता है, इसी तरह अगर कोई यात्री दुर्घटना से घायल होता है तो उसे तुरंत एयरलिफ्ट कर हॉस्पिटल पहुंचाने का काम करेगी। जिससे उनकी जान बस सके। Delhi-Mumbai Expressway

