Dharmendra Death : क्या नहीं रहे बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र? बीकानेर से रह चुके थे सांसद
Dharmendra Death News Live Update : राजस्थान हरियाणा पंजाब के सबसे चहिते कलाकार बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन की खबरो को उनके परिवार ने बताया अफवाह। वहीं मिडिया पर उनकी मौत की खबर के बीच उनकी बेटी ने खबर को बताया अफवाह, बता दे की भारत के साथ साथ उनकी देश दुनिया में खूब फैंस फ्लोइंग थी।
मिली जानकारी के अनुसार बता दे की एक्टर को सोमवार को सांस लेने में तकलीफ होने के चलते ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां हालत स्थिर न होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।
डॉक्टरों ने उनके लिए 72 घंटे बेहद क्रिटिकल बताये थे
जानकारी के मुताबिक, धर्मेंद्र के एडमिट होने के बाद के डॉक्टरों ने उनके लिए 72 घंटे बेहद क्रिटिकल कहे गए थे। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र की बेटियों को पहले ही विदेश से मुंबई बुलाया गया है।
वहीं बीती रात सनी देओल अस्पताल के बाहर बेहद भावुक नजर आए।इसके अलावा धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल भी अल्फा की शूटिंग छोड़कर मुंबई लौट आए हैं। जबकि, शाहरुख, सलमान समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स सोमवार देर रात को ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल पहुंचे थे।
शुरुआत में उन्होंने 'फूल और पत्थर', 'शराफत' और 'ड्रीम गर्ल' जैसी फिल्मों में रोमांटिक और गंभीर भूमिकाएं निभाईं. 70 के दशक में उन्हें एक्शन हीरो के तौर पर पहचान मिली. 'यादों की बारात', 'प्रतिज्ञा' और विशेष रूप से 'शोले' (Sholay) में 'वीरू' के उनके किरदार ने उन्हें अमर बना दिया. 'शोले' को आज भी भारतीय सिनेमा की मील का पत्थर माना जाता है.
उन्होंने कॉमेडी में भी महारत हासिल की. ऋषिकेश मुखर्जी के साथ उनकी 'चुपके चुपके' आज भी बॉलीवुड की क्लासिक कॉमेडी फिल्मों में गिनी जाती है. उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण सहित कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा गया था, जो सिनेमा में उनके अतुलनीय योगदान का प्रमाण है.
राजस्थान के बीकानेर से सांसद रहे 'वीरू'
अभिनय के अलावा, धर्मेंद्र ने राजनीति के मैदान में भी अपनी किस्मत आजमाई थी. धर्मेंद्र भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जुड़े थे और राजस्थान के बीकानेर (Bikaner, Rajasthan) लोकसभा क्षेत्र से सांसद (MP) रहे थे.

