भाजपा नेता की दिन दहाड़े हुई हत्या के बाद डोटासरा ने उठाया कानून व्यवस्था पर सवाल
कल दिन दहाड़े भाजपा नेता सुरेंद्र मेवाड़ा की हत्या के बाद गोविन्द सिंह डोटासरा ने सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल।उन्होंने कहा कि इस घटना ने भाजपा सरकार की सुरक्षा व्यवस्था के दावों की पोल खोल दी है।
डोटासरा ने कहा कि जिस पार्टी की सरकार है, उसी के नेता की हत्या होना और अपराधियों का बेखौफ भाग जाना, इससे बड़ा कानून व्यवस्था का मजाक नहीं हो सकता।उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए।
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह हत्या राजस्थान में कानून व्यवस्था के चरमराने का स्पष्ट उदाहरण है. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा नेता सुरेंद्र मेवाड़ा की हत्या पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है।उन्होंने भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। डोटासरा ने इस हत्या को इसका ज्वलंत उदाहरण बताया और कहा कि इससे भाजपा सरकार की सुरक्षा व्यवस्था के झूठे दावों की पोल खुल गई है।

