Movie prime

Earthquake IN Rajasthan : 4 घंटे के भीतर दो बार डोली राजस्थान की धरती, यह जिला रहा मुख्य केंद्र 

धमोत्तर क्षेत्र के टांडा, मानपुरा, करमदीखेड़ा और सिद्धपुरा जैसे इलाकों में सुबह 7:55 बजे और फिर 11:15 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि झटकों की तीव्रता कम थी
 
Earthquake in Pratapgarh,Earthquake,Pratapgarh,Earthquake in rajasthan,Rajasthan news

Earthquake IN Rajasthan : राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में शनिवार सुबह धरती दो बार कांप उठी। धमोत्तर क्षेत्र के टांडा, मानपुरा, करमदीखेड़ा और सिद्धपुरा जैसे इलाकों में सुबह 7:55 बजे और फिर 11:15 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि झटकों की तीव्रता कम थी, लेकिन दो बार धरती हिलने से स्थानीय लोगों के दिलों में डर बैठ गया। इस दौरान कुछ लोग तो घर से निकलकर सड़कों पर घूमते  भी नजर आए।

लोगों से ना घबराने की अपील की

जानकारी के मुताबिक, 7:55 बजे वाले भूकम्प की तीव्रता 3.3 रही और 11:15 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिपोर्ट नहीं की हुई है. जिला कलेक्टर डॉक्टर अंजली राजोरिया ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से ना घबराने की अपील की है और Media से खास बातचीत में कहा कि किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है. Earthquake IN Rajasthan

वहीं, पेट्रोल पंप का वीडियो भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में भूकंप के दौरान धरती हिलती हुई दिख रही है. 4 दिन के भीतर ही 2 भूकंप ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है. Earthquake IN Rajasthan