Movie prime

अगले 48 घंटे में भीगेगा राजस्थान का कोना कोना, विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट 

मौसम विभाग के अनुसार, एक वेल मार्क लो प्रेशर सिस्टम वर्तमान में दक्षिण-पूर्व राजस्थान के ऊपर सक्रिय है. इसके धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 24 घंटों में यह अवदाब (Depression) में तब्दील होने की संभावना है.
 
rajasthan weather report,6 september heavy rain alert,7 day weather forecast,heavy rain alert,heavy rain alert Churu,Heavy rain alert in rajasthan,heavy rain alert in Sikar,heavy rain alert Jhunjhunu,Jaipur News,Rajasthan News,Rajasthan Weather Update,monsoon,Rajasthan Weather Update 4 september,rain alert in rajasthan,rain in rajasthan,rajasthan Monsoon,Rajasthan monsoon update,

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में एक बार दिर भारी बारिश का अलर्ट जारी हो गया है।  बता दे कि राजस्थान में मानसून इस समय अपने पूरे वेग पर है और मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए कई जिलों में अगले 48 घंटों में प्रदेश का कोना कोना फिर से भीगेगा. ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि दक्षिणी राजस्थान में 6 और 7 सितंबर को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है, क्योंकि यहां अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.


मौसम विभाग के अनुसार, एक वेल मार्क लो प्रेशर सिस्टम वर्तमान में दक्षिण-पूर्व राजस्थान के ऊपर सक्रिय है. इसके धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 24 घंटों में यह अवदाब (Depression) में तब्दील होने की संभावना है. इस बदलाव का असर पूरे प्रदेश के मौसम पर स्पष्ट रूप से दिखाई देगा.


उदयपुर और जोधपुर संभाग के अधिकांश जिलों में 6 और 7 सितंबर को भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है. कुछ इलाकों में बारिश का स्तर 200 मिमी से भी ज्यादा पहुंच सकता है, जिससे बाढ़ और जलभराव जैसी स्थिति बन सकती है. वहीं, अजमेर, बीकानेर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग के कई जिलों में भी मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है.Rajasthan Weather Update

मौसम विभाग के अनुसार 8–9 सितंबर को बारिश का जोर धीरे-धीरे उत्तरी और पश्चिमी जिलों की ओर खिसकेगा. जोधपुर संभाग और आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी और अति भारी बारिश जारी रह सकती है. हालांकि, जोधपुर को छोड़कर अधिकांश जिलों में 8 सितंबर से बारिश की तीव्रता में गिरावट आने लगेगी.

 प्रशासन ने आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट पर रखा है. कुल मिलाकर, राजस्थान में अगले दो दिन मानसून की भारी बारिश लेकर आएंगे. इसके बाद 8 सितंबर से अधिकांश हिस्सों में बारिश का असर धीरे-धीरे कम होने लगेगा.Rajasthan Weather Update