Rajasthan में नया बिजली कनेक्शन लेना हुआ और आसान, ऑफिस के नहीं काटना पड़ेंगे चक्कर
e-Mitra पर मिलेंगी अब ये सेवाएं
Rajasthan New Electricity Connection: राजस्थान के झालावाड़ जिले के साथ-साथ अब पुरे राज्य में नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करना और भी आसान हो गया है। राजस्थान सरकार ने ई-मित्र सेवा को डिस्कॉम की नई कनेक्शन प्रबंधन प्रणाली (एनसीएमएस) से जोड़कर नई व्यवस्था चालु कर दी है। इसके चलते अब कनेक्शन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है। इसके तहत आवेदकों को अब डिस्कॉम कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और सभी आवश्यक निरीक्षण, डिमांड नोट जारी करने जैसी प्रक्रियाएं ई-मित्र के जरिए ही पूरी हो जाएंगी।
यह नई सुविधा अजमेर, जयपुर और जोधपुर जैसे बड़े शहरों में पहले ही लागू हो चुकी है। इससे न केवल कनेक्शन की प्रक्रिया आसान होगी, बल्कि पारदर्शिता भी बढ़ेगी, जिससे उपभोक्ताओं को और अधिक सुविधाजनक सेवाएं मिल सकेंगी। अभी तक बिजली बिल भुगतान और कनेक्शन के लिए आवेदन जैसी सेवाएं ई-मित्र पर ही उपलब्ध थीं, लेकिन एनसीएमएस से एकीकरण के बाद यह सेवा और भी तेज और प्रभावी हो गई है।
साथ ही उपखंड कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आने वाले समय में विद्युत भार में वृद्धि, कमी, नाम व श्रेणी में परिवर्तन जैसी सेवाएं भी ई-मित्र के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे न केवल फाइलों का बोझ कम होगा, बल्कि राजस्थान डिस्कॉम की कार्यप्रणाली में पेपरलेस व्यवस्था भी मजबूत होगी।
साथ ही नए कनेक्शन के लिए साइट निरीक्षण में भी पारदर्शिता आएगी, क्योंकि अब साइट वेरिफिकेशन एप व एनसीएमएस के एकीकरण से कनिष्ठ अभियंता मौके पर ही कनेक्शन की फिजिबिलिटी व एस्टीमेट तैयार कर सकेंगे। इस पूरी प्रक्रिया के बाद उपभोक्ताओं के पास सीधे मैसेज जाएगा और वे अपनी मांग का भुगतान कर सकेंगे, जिससे समय की भी बचत होगी।