Movie prime

Gogamedi Mela: राजस्थान का प्रसिद्ध मेला गोगामेड़ी मेला 9 अगस्त से शुरू, कई बेहतरीन इंतजाम; इस बार मिलेगी ये अध्भुत झलकियां 

सुबह आरती सुबह 4:30 से 5:30, राजभोग आरती सुबह 10:15 बजे, संध्या आरती शाम 6:30 से 7:30 और शयन आरती रात 9 बजे होगी. गोगामेड़ी सड़क मार्ग से बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, गुजरात, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों से सीधे जुड़ा है. नजदीकी रेलवे स्टेशन हनुमानगढ़ और गोगामेड़ी है.
 
"Rajasthan News,Gogamedi Mela 2025,Gogamedi Mela,Gogamedi Mela News,Gogamedi Mela Start Date,Gogamedi Fair 2025,Gogamedi Fair,Gogamedi Fair Start Date,Gogamedi Fair End Date,Gogamedi Fair News In Hindi,गोगामेड़ी मेला,गोगामेड़ी मेला 2025,गोगामेड़ी मेला कब से शुरू,राजस्थान न्यूज,

Gogamedi Fair 2025: राजकीय आत्मनिर्भर मंदिर श्री गोगाजी गोगामेड़ी मेले की शुरुआत साल भाद्रपद पूर्णिमा पर 9 अगस्त को सुबह साढ़े बजे ध्वजारोहण के साथ होगा. यह ऐतिहासिक मेला एक महीने तक चलेगा और 8 सितंबर को विसर्जन के साथ समाप्त होगा. उत्तर भारत के सबसे बड़े धार्मिक मेलों में शुमार में इस बार 30 से 35 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. ऐसे में जिला प्रशासन और देवस्थान विभाग द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.

श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए इस बार लगभग 3000 लोगों की क्षमता वाले निःशुल्क रैन बसेरे बनाए गए. इन रैन बसेरों में बिजली, पंखे, कूलर, पेयजल, विस्तर और स्वच्छ शौचालयों की समुचित व्यवस्था रहेगी. मेले में हर शाम 7 बजे से 10 बजे तक लेजर लाइट और साउंड शो का आयोजन होगा. 

वहीं 30 और 31 अगस्त को पर्यटन और देवस्थान विभाग की ओर से भव्य सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी, जिसमें देशभर से आए कलाकार प्रस्तुति देंगे.

 श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पूरे मेला क्षेत्र और पार्किंग स्थल सहित अन्य स्थानों पर कुल 250 उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

सुबह आरती सुबह 4:30 से 5:30, राजभोग आरती सुबह 10:15 बजे, संध्या आरती शाम 6:30 से 7:30 और शयन आरती रात 9 बजे होगी. गोगामेड़ी सड़क मार्ग से बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, गुजरात, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों से सीधे जुड़ा है. नजदीकी रेलवे स्टेशन हनुमानगढ़ और गोगामेड़ी है.

श्रद्धालुओं के लिए कई धर्मशालाए

श्रद्धालुओं के रुकने के लिए विभिन्न समाजों और संस्थाओं की धर्मशालाए उपलब्ध रहेंगी. इनमें विभिन्न समाजों की धर्मशालाएं और सेवा समितियां शामिल है. इसके अलावा नोहर रिलीफ सोसायटी, श्री मार्कण्डेय सेवा समिति, गोगाजी सेवा समिति, होटल करणी, बी.एम. होटल, होटल स्वामी और होटल मोती पैलेस जैसे होटल भी व्यवस्था में जुटे हैं.