Movie prime

Gogamedi Special Train : हरियाणा-राजस्थान के बिच आज से 21 अगस्त तक डेली चलेगी मेला स्पेशल ट्रैन,  फटाफट चेक करें पूरा शेडूअल 

रेवाड़ी-गोगामेड़ी-रेवाड़ी प्रतिदिन एक्सप्रेस मेला स्पेशल गाड़ी संख्या 04791, रेवाड़ी-गोगामेड़ी मेला स्पेशल 12 अगस्त से 21 अगस्त 10 ट्रिप तक एवं 30 अगस्त से 2 सितंबर तक 4 ट्रिप रेवाड़ी से 6:15 बजे प्रस्थान कर 10:40 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी।
 
आज से 21 अगस्त तक डेली चलेगी मेला स्पेशल ट्रैन

Goga Medi Special Train : भारतीय रेल द्वारा भाद्र माह में होने वाले प्रसिद्ध गोगामेड़ी मेले में होने वाले अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए हरियाणा व राजस्थान के बीच में चार जोड़ी मेला स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। साथ ही श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेल सेवा गोगामेड़ी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव करेगी।  इन ट्रेनों के संचालन से हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली सहित अन्य राज्यों के यात्रियों को लाभ मिलने वाला है। 

ट्रेनों का यह रहेगा शेड्यूल 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण  के अनुसार रेवाड़ी-गोगामेड़ी-रेवाड़ी प्रतिदिन एक्सप्रेस मेला स्पेशल गाड़ी संख्या 04791, रेवाड़ी-गोगामेड़ी मेला स्पेशल 12 अगस्त से 21 अगस्त 10 ट्रिप तक एवं 30 अगस्त से 2 सितंबर तक 4 ट्रिप रेवाड़ी से 6:15 बजे प्रस्थान कर 10:40 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी।Gogamedi Special Train

इसी प्रकार गाडी संख्या 04792, गोगामेडी-रेवाड़ी मेला स्पेशल दिनांक 12 अगस्त से 21 सितंबर 10 ट्रिप तक एवं दिनांक 30 अगस्त से 2 सितंबर तक 4 ट्रिप तक गोगामेड़ी से 11:45 बजे प्रस्थान कर 16:50 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।

यह रेल सेवा मार्ग में महेंद्रगढ़, लोहारू व सादुलपुर  स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेल सेवा में 15 साधारण, द्वितीय शयन यान श्रेणी एवं 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 17 डिब्बे होगें। द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे अनारक्षित श्रेणी के रूप में रहेंगे।Gogamedi Special Train

इसी प्रकार रेवाड़ी-गोगामेड़ी-रेवाड़ी प्रतिदिन एक्सप्रेस मेला स्पेशल गाड़ी संख्या 04795, रेवाड़ी-गोगामेड़ी मेला स्पेशल 11 अगस्त से 21 अगस्त 11 ट्रिप तक एवं दिनांक 31 अगस्त से 2 सितंबर तक 3 ट्रिप रेवाड़ी से 18:00 बजे प्रस्थान कर 22:55 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी। 

इसी प्रकार गाड़ी गोगामेडी-रेवाड़ी मेला स्पेशल दिनांक 11 अगस्त से 21 अगस्त 11 ट्रिप तक एवं दिनांक 31 अगस्त से 2 सितंबर तक 3 ट्रिप गोगामेड़ी से 23:20 बजे प्रस्थान कर 05:15 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह रेल सेवा मार्ग में महेन्द्रगढ़, लोहारू व सादुलपुर स्टेशनों पर ठहराव करेंगी। इस रेल सेवा में 15 साधारण, द्वितीय शयन-यान श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 17 डिब्बे होंगे जिसमें द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे अनारक्षित श्रेणी के रूप में रहेंगे