Rajasthan News: राजस्थान के लोगों को अब घर बैठे ही इतने दिन में मिलेंगे मकानों व भूखंडों के पट्टे, नहीं काटने पड़ेंगें दफ्तरों के चक्कर
Rajasthan News : राजस्थान के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।लोगों को अब घरों और भूखंडों के ई-पत्र मिलेंगे।इसके लिए JDA ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
अधिकारी ई-पट्टा जारी करने का काम 18 चरणों में पूरा करेंगे। इसके लिए अधिकारियों को 22 दिनों में लीज की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।यदि दस्तावेज़ में कोई कमी नहीं है, तो आवेदक को 30 दिनों में ई-पट्टा मिल जाएगा।आवेदक घर बैठे ई-लीज भी निकाल सकेगा।
जेडीए के नए दिशानिर्देशों के तहत आवेदक को अपनी एसएसओ आईडी बनाकर जेडीए की वेबसाइट पर लीज के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।प्लॉट या घर के सभी दस्तावेज भी ऑनलाइन अपलोड किए जाने चाहिए।
मूल दस्तावेज़ को स्कैन करके अपलोड करना होगा।इसके बाद आवेदक को जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र में जाकर मूल दस्तावेज जमा करने होंगे।एक फोटो भी खींची जाएगी।
एक महीने में पट्टा जारी करने का समय
इसके बाद जेडीए अधिकारी 18 चरणों में ई-लीजिंग प्रक्रिया को पूरा करेंगे।आवेदक को एक महीने में पट्टा जारी करने का समय तय किया गया है।इसके लिए 23 कदम तय किए गए हैं।
ओ. टी. पी. सत्यापन के बाद आवेदक को नागरिक सेवा केंद्र से पट्टे की एक प्रति भी मिलेगी।