Rajasthan News : राजस्थान सरकार का 243 गांवों को दिया तोहफा, वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी
Movie prime

Rajasthan News : राजस्थान सरकार का 243 गांवों को दिया तोहफा, वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी

243 गांवों के किसानों को कुछ समय बाद फल व सब्जी बेचने जयपुर-दौसा नहीं जाना पड़ेगा। क्षेत्र के किसानों को राहत पहुंचाने के लिए सोमवार को विधायक महेन्द्र पाल मीणा रायसर कस्बे के माथासूला मोड़ पर अनाज और फल व सब्जी मंडी के लिए आवंटित भूमि में कृषि उपज मंडी समिति के अधीन फल व सब्जी मंडी का शिलान्यास किया। 
 
वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी

Rajasthan News : राजस्थान के रायसर जिले के जमवारामगढ़ उपखंड क्षेत्र के 243 गांवों के किसानों को कुछ समय बाद फल व सब्जी बेचने जयपुर-दौसा नहीं जाना पड़ेगा। क्षेत्र के किसानों को राहत पहुंचाने के लिए सोमवार को विधायक महेन्द्र पाल मीणा रायसर कस्बे के माथासूला मोड़ पर अनाज और फल व सब्जी मंडी के लिए आवंटित भूमि में कृषि उपज मंडी समिति के अधीन फल व सब्जी मंडी का शिलान्यास किया। 

जल्दी ही क्षेत्र में मंडी बनकर तैयार होगी और किसानों को राहत मिलेगी। गौरतलब कि जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मंडी का अभाव होने से यहां के किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए उपखंड क्षेत्र के एक छोर से करीब 70 किमी दूर दौसा, बस्सी, शाहपुरा व जयपुर जाना पड़ रहा है। जिससे किसानों को कई प्रकार की परेशानियों के साथ समय व आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।

पूर्व विधायक ने करवाई थी भूमि आवंटित


गौरतलब है कि पूर्व विधायक गोपाल मीणा ने पिछली सरकार के समय नवंबर-2022 में आंधी तहसील प्रशासन से भूमि आवंटन के लिए प्रस्ताव भिजवाया था। इसके बाद तत्कालीन जयपुर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने प्रस्तावित भूमि का दौरा कर मंडी के लिए करीब 40 बीघा भूमि आवंटित की थी। भूमि आवंटन के करीब दो वर्ष बाद आंधी तहसील प्रशासन ने राजस्व रिकार्ड में नामांकन दर्ज किया था। 

बजट घोषणा की अनुपालना में मुयमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की विभिन्न मंडियों में विकास कार्य के लिए 27 करोड़ रुपए से अधिक राशि मंजूरी की थी। इसी क्रम में कृषि उपज मंडी समिति (फल एवं सब्जी) जयपुर के अधीन रायसर स्थित गौण मंडी जमवारामगढ़ सब यार्ड में 9.02 करोड़ रुपए के नवीन निर्माण एवं विद्युत कार्य करने की स्वीकृति दी गई है। लेकिन अनाज मंडी के विकास के लिए अभी भी राशि की दरकार है।