Rajasthan Heavy Rain Alert: राजस्थान में 2 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज कहाँ कहाँ बरसेंगें इंद्रदेव
Rajasthan Rain Alert : राजस्थान में एक बार फिर पूरी तरह से मौसम बदल चुका है। आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। बता दे की प्रदेश पिछले कुछ दिनों की बारिश ने जन-जीवन को पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है. घरों में पानी घुस गया है.
तेज बारिश से जिले में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. नदी-नाले उफान पर है. सड़कें कम नदिया ज्यादा दिखाई दे रही है। लोग घर छोड़ने पर मजबूर हो गए है।
राजस्थान में 2 अगस्त तक दिखेगा मौसम में बदलाव
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और आसपास के पूर्वी राज के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से पिछले 24 घंटों में दक्षिण-पूर्वी भागों में अति भारी बारिश देखने को मिली है। वहीँ कोटा , बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर सांभग के कुछ भागों में मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर 1 अगस्त को जारी रहने की संभावना है. राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में 2 अगस्त से कमी दर्ज होने और कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है.
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
जानकारी के अनुसार बता दे की सवाईमाधोपुर, कोटा, टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जिले और आसपास के क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़, बारां, करौली चित्तौड़गढ़, अजमेर, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ आसपास के क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया है आकाशीय बिजली और तेज सतही हवा आने की संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.