राजस्थान में आज दोपहर मौसम ने फिर मारी पलटी, 5 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश के कई इलाकों में आज मौसम का बदलाव देखा जा रहा है। वहीँ मौसम विभाग ने भी 5 जिलों में गरज चमक के साथ अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में भारी बारिश देखने को मिल रही है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में एक फिर बारिश की गतिविधियां बढ़ने लगेंगी.
मौसम विभाग के मुताबिक, 7 अगस्त गुरुवार से एक नया मौसम सिस्टम एक्टिव होने वाला है, जिसके चलते पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश का दौर एक बार फिर से शुरू होने के आसार हैं.
राजस्थान में कल से भारी बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार, 8 से 12 अगस्त के दौरान जयपुर, अजमेर, उदयपुर,भरतपुर और कोटा समेत आसपास के इलाकों में बादल गरजने के साथ हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है.
जोधपुर, बीकानेर में साफ रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार बता दे की जोधपुर, बीकानेर के ज्यादातर इलाकों में आने वाले 2-3 दिन मौसम शुष्क रहेगा. 8 अगस्त से कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ बारिश होने के आसार हैं.Rajasthan Weather Update:
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट हुआ जारी
जानकारी के ानुसार बता दे की राजस्थान में मौसम विभाग के अनुसार, आज 7 अगस्त को धौलपुर, करौली, अलवर, भरतपुर और दौसा में बादल गरजने और वज्रपात हो सकती है. साथ ही इन जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 8 अगस्त को टोंक, सीकर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली और सवाईमाधोपुर में येलो अलर्ट जारी है.
वहीं, फिर 9 अगस्त से धौलपुर, अलवर, भरतपुर, करौली और दौसा में बादल गरजने के साथ वज्रपात का येलो अलर्ट जारी है. साथ ही बीकानेर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर और जोधपुर के कई जिलों में बारिश हो सकती है.Rajasthan Weather Update: