अगले 72 घंटे राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश को लेकर चेतावनी, इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग का कहना है कि 8-9 सितंबर को जोधपुर और आस-पास के जिलों में कहीं भारी, अतिभारी बारिश का दौर जारी रह सकती है.
Rajasthan Weather Update : राजस्थान के लोगों को अभी मौसम से राहत नहीं मिलने वाली है। बता दे कि मौसम विभाग के मुताबिक, उदयपुर और जोधपुर में अतिभारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही भरतपुर, अजमेर, बीकानेर, कोटा और जयपुर के कुछ इलाकों में मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग का कहना है कि 8-9 सितंबर को जोधपुर और आस-पास के जिलों में कहीं भारी, अतिभारी बारिश का दौर जारी रह सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार यानी आज 7 सितंबर को बाड़मेर, जालोर, सिरोही जिलों में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी है.Rajasthan Weather UpdateRajasthan Weather Update
वहीं, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, राजसमंद जैसे जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही 11 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने कहा कि 9 सितंबर के बाद बारिश का दौर थोड़ा धीमा होने के आसार हैं. हालांकि कुछ इलाकों में बारिश का दौर इसके बाद भी जारी रह सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून ट्रफ पैंड्रा रोड, संबलपुर, जैसलमेर, गुना, दमोह होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रहा है, जिसके असर से राजस्थान के पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी जिलों में भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने प्रदेश के पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी जिलों में भारी बारिश के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें उदयपुर, बाड़मेर, जालोर, सिरोही और अन्य जिले शामिल हैं.Rajasthan Weather Update