अगले 72 घंटे राजस्थान के इन जिलों में होगी अति भारी बारिश, आज से एक्टिव हुआ मानसून का नया सिस्टम
मौसम केंद्र के अनुसार केंद्र के अनुसार इसी तरह जोधपुर, बीकानेर संभाग ( Jodhpur, Bikaner Division) के कुछ भागों में भी 5 से 7 सितंबर को बारिश की गतिविधियां बढ़ने और दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है.
Rajasthan Heavy Rain Alert: अगले 72 घंटे राजस्थान के लिए भारी रहने वाले है। बता दे की मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में आलम यह है की बारिश ने आमजन को घरों पर दुबकने के लिए मजबूर कर दिया है। इस आसमानी आफत से सड़कें पानी से लबालब है। नदियां उफान पर है। जिससे बच्चों को स्कूलों में जाने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
15 जिलों में YELLOW ALERT
अधिक जानकारी के लिए बता दे की मौसम विभाग ( IMD UPDATE ) ने जयपुर, दौसा, करौली, टोंक, भरतपुर, अलवर, नागौर, बाड़मेर, जैसलमेर सहित 15 से ज्यादा जिलों में येलो अलर्ट ( YELLOW ALERT ) जारी किया है. इसके साथ ही कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली गिरने और 20–30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है. जबकि अलवर, कोटा, झालावाड़, अजमेर, भीलवाड़ा और आसपास के इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है.
अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अनुमान
मौसम केंद्र-जयपुर के अनुसार बंगाल की खाड़ी में मंगलवार को एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके आगामी 24 घंटों में आगे बढ़ने का अनुमान है. केंद्र ने कहा कि राज्य के उत्तरी भागों व हरियाणा के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र ( A circulatory system) बना हुआ है, जिसके असर से मंगलवार को भरतपुर, जयपुर संभाग, कोटा संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान है.
अगले 72 घंटे तक होगी भारी बारिश होगी
मौसम केंद्र के अनुसार केंद्र के अनुसार इसी तरह जोधपुर, बीकानेर संभाग ( Jodhpur, Bikaner Division) के कुछ भागों में भी 5 से 7 सितंबर को बारिश की गतिविधियां बढ़ने और दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है.
वहीँ पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी भागों में ( In southeast parts) तीन सितंबर से फिर से भारी बारिश की गतिविधियां बढ़ने का अनुमान है जबकि तीन, चार और पांच सितंबर को कोटा, उदयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग में भारी से बहुत भारी ( HeavyRain Alert) स्तर की बारिश हो सकती है.