Movie prime

राजस्थान के इन 11 जिलों में आज भी भारी आंधी बारिश का अलर्ट, कल से हीटवेव का Yellow Alert; जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट 

जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती इलाकों में 15 मई से अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने और कुछ स्थानों पर लू का नया दौर शुरू होने की संभावना है।
 
hindi news,Jaipur Weather News,patrika news,rain in jaipur,rain in rajasthan,rajasthan heatwave alert,rajasthan weather latest update,Rajasthan Weather news,rajasthan weather today,rajasthan weather update

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज भी कई जिलों में आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने आज राज्य के 11 जिलों में तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अन्य जिलों में पारा बढ़ेगा। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद कल से राज्य में एक बार फिर लू का प्रकोप तेज हो जाएगा।


पिछले 24 घंटे की बात करें तो राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में हल्की बारिश हुई। वहीं, हनुमानगढ़ के नोहर में बारिश के साथ ओले गिरे। सबसे अधिक बारिश हनुमानगढ़ 12 मिलीमीटर दर्ज की गई। मौसम केंद्र के अनुसार जयपुर, दौसा, अजमेर, सीकर, नागौर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी में मंगलवार को ऑरेंज अलर्ट रहा। कई जिलों में बारिश हुई तो तूफान आ गया।

बीकानेर में तोड़े गर्मी के रिकॉर्ड 


बीकानेर में पिछले 24 घंटों में राज्य में दिन का सबसे अधिक तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा फलोदी में रात का न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार को अजमेर में 39.1, भीलवाड़ा में 38.5, अलवर में 40.8, जयपुर में 40.1, पिलानी में 41.6, सीकर में 37.2, कोटा में 40.5, चित्तौड़गढ़ में 39.8, बारां में 39.6, डूंगरपुर में 35.8, सिरोही में 36.2, करौली में 40.8, दौसा में 40.8, झुंझुनू में 39.0, बाड़मेर में 42.6, जैसलमेर में 42.7, जोधपुर में 40.4, चूरू में 41.9, श्रीगंगानगर में 42.8 नागौर में अधिकतम तापमान ३९.४ और जालौर में ३९.७ डिग्री दर्ज किया गया।
राजस्थान मौसम

आज इन जिलों में होगी बारिश 


मौसम विभाग ने आज राज्य के 11 जिलों में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार अलवर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ और प्रतापगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 


कल से चढ़ेगा प्रदेश में पारा 


मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव समाप्त होने के बाद 15 मई से लू तेज रहेगी। उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के 6 जिलों में 15 मई से हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ज्यादातर हिस्सों में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने की संभावना है और तापमान में २-3 डिग्री की वृद्धि होगी। वहीं, जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती इलाकों में 15 मई से अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने और कुछ स्थानों पर लू का नया दौर शुरू होने की संभावना है।