23 अगस्त से उड़ेंगें खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी के लिए हेलीकॉप्टर, जानें किराए समेत अन्य जरूरी जानकारी
Khatushyam Helicopter Sewa : अगर आप राजस्थान के प्रसिद्ध मंदिर के दर्शन करना चाहते है, तो आप के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की स्पंदन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी इस सेवा को लॉन्च कर रही है, जो 23 अगस्त से शुरू होगी. एक सप्ताह की एडवांस बुकिंग भी हो चुकी है. यह यात्रा मात्र 360 मिनट में पूरी हो जाएगी. पहले इस यात्रा को तय करने में आधा दिन बीत जाय करता था।
बता दे की दिल्ली से खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई है.
जानकारी के अनुसार बता दे की कंपनी के मालिक अभिनव सहाय ने बताया कि यह सेवा आधुनिक मापदंडों के अनुसार सुरक्षित, आरामदायक और समय बचाने वाली होगी, विशेषकर बुजुर्ग और वरिष्ठ नागरिकों, एवं व्यस्त रहने वाले भक्तों के लिए यह सेवा उपलब्ध रहने वाली है। आरामदायक सफर के साथ साथ समय की खूब बचत रहने वाली है
95 हजार रुपए किराया
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिनव सहाय ने बताया कि यह सेवा दिल्ली-एनसीआर के भक्तों के लिए लाभदायक साबित होगी. इसका किराया 95 हजार रुपए तय किया गया है, जिसमें श्याम भक्तों को VIP दर्शन, और खान-पान और आराम करने तक की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.दिल्ली के रोहिणी हेलीपोर्ट से शुरू होगी. यहां से सुबह 9:30 बजे प्रस्थान होगा, जो 10.15 पर खाटू श्यामजी पहुंचेगा. शाम तक वापसी हो जाएगी. खाटूश्यामजी में 52 बीघा पार्किंग स्थित हेलीपैड पर लैंडिंग होगी, जिसके लिए स्थानीय उपखंड प्रशासन से परमिशन ली गई है.
VIP दर्शन की होगी सुविधा
बुकिंग के लिए कंपनी की वेबसाइट syandanaviation.com पर संपर्क किया जा सकता है. कंपनी के अनुसार, VIP दर्शन दोनों मंदिरों में लंबी कतारों से बचते हुए भक्त आराम से दर्शन कर सकेंगे. वापसी से पहले लंच में शाकाहारी भोजन की व्यवस्था भी रहेगी. खाटूश्यामजी पहुंचने पर होटल में कमरे उपलब्ध रहेंगे, जहां भक्त फ्रेश हो सकेंगे. अलग कमरे की मांग पर अतिरिक्त शुल्क लगेगा.