Highway : बीकानेर की इस जगह तक हाईवे बनेगा फोरलेन, इन जिलों को मिलेगा भरपूर लाभ
Rajasthan new Fourlane Highways। राजस्थान के लोगों के लिए ख़ुशख़बरी आ रही है। बता दे की नागौर-बीकानेर नेशनल हाईवे 62 को फोरलेन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विभाग ने डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाने का काम शुरू कर दिया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लिखा पत्र
नोखा के पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी को पत्र लिखकर इस मार्ग को फोरलेन बनाने की मांग की थी।
बिश्नोई के साथ नेशनल हाईवे के अधीक्षण अभियंता केशाराम पंवार, अधिशाषी अभियंता मुकेश दुबे और अन्य अधिकारियों ने चरकड़ा से देशनोक तक हाईवे का निरीक्षण किया।Rajasthan new Fourlane Highways
ट्रेफिक दबाव अधिक होने से दुर्घटना बढ़ी
Rajasthan new Fourlane Highways टीम ने ब्लैक स्पॉट्स की जांच की और मौजूदा हाईवे में पाई गई कमियों को दूर करने का आश्वासन दिया। बिश्नोई ने बताया कि एनएच 62 का 108 किलोमीटर का टू-लेन भाग 2022 में पूरा हुआ था। इस मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव अधिक होने से दुर्घटनाएं बढ़ी हैं।
देशनोक, पलाना फ्लाईओवर और नोखा बाईपास की दोनों एंट्री पॉइंट्स में तकनीकी खामियां हैं। पिछले दो वर्षों में इन चार ब्लैक स्पॉट्स पर सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है।
इन्हीं कारणों से फोरलेन की मांग की गई थी, जिस पर विभाग ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। बिश्नोई ने बताया कि बीकानेर-नागौर 108 किमी खण्ड की फोर लेन की डीपीआर बनेगी और इस खण्ड के बीच मे आने वाले सभी फ्लाईओवर सिक्स लेन बनेंगे!
इस डीपीआर मे रासीसर मे बाईपास, नोखा गांव अपना घर आश्रम के पास शहर के एंट्री पॉइंट पर फ्लाईओवर, बाईपास पर रोड़ा- खारा- सैंगाल रोड पर फ्लाई ओवर, नोखा गांव- हिन्यादेसर रोड सहित सभी बीटी रोड पर फ्लाईओवर बनाना शामिल किया जाएगा।Rajasthan new Fourlane Highways