Movie prime

एडीआर सेंटर में स्वतंत्रता दिवस समारोह व वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

 
,,

 जैसलमेर 16 अगस्त।कैलाश बिस्सा। एडीआर सेंटर में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश, ओमी पुरोहित ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात् कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया जाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। 

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव किशोर कुमार तालेपा, पोक्सो मामलात् के न्यायाधीश देव कुमार खत्री, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश महेन्द्र कुमार अग्रवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट विजेन्द्र कुमार, अतिरिक्त न्यायिक मजिस्टेªट सौभाग्य सिंह चारण तथा न्याय-रक्षक मदन सिंह व सहायक न्याय-रक्षक, अधिकार मित्र तथा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित थे, जिनके द्वारा कार्यालय परिसर में शीशम, नीम, जाल, खेजड़ी, गुलमोहर एवं गुड़हल इत्यादि किस्म के पौधे रोपित किए गए।