Indian Railways : बीकानेर रेलवे स्टेशन अब लग्जरी सुविधाओं से होगा लेस, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी
लालगढ़ रेलवे स्टेशन भी देश के महत्वपूर्ण स्टेशनों में शामिल होने जा रहा है। यहां तीन वॉशिंग लाइन पहले ही मिल चुकी है। यहां के हैरिटेज वर्कशॉप का भी मॉर्डनाइजेशन किया जाएगा।
Aug 24, 2025, 21:10 IST
Bikaner Railway Station Hightech : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना अंतर्गत लालगढ़ रेलवे स्टेशन का विकास किया गया है जो किसी होटल की तरह नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि ये रेलवे स्टेशन श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले भी था और अब भी है लेकिन फर्क देख लिजिए। उन्होंने कहा कि बीकानेर रेलवे स्टेशन इससे भी चार गुना ज्यादा सुंदर तैयार होगा। साथ ही बताया कि लालगढ़ रेलवे स्टेशन भी देश के महत्वपूर्ण स्टेशनों में शामिल होने जा रहा है। यहां तीन वॉशिंग लाइन पहले ही मिल चुकी है। यहां के हैरिटेज वर्कशॉप का भी मॉर्डनाइजेशन किया जाएगा।
जनरल क्लास से पट्टे हटाने और चार्जिंग सुविधा देने में बीकानेर एमपी का योगदान
केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर उन्होने रेल में जनरल क्लास में सफर कर उनकी समस्याएं जानी। अर्जुनसर से बीकानेर के सफर के दौरान लूणकरणसर की एक महिला ने उन्हें पीठ पर पचियो ( फोड़ा/दुखणियो ) होने और पट्टे पर सो नहीं पाने की मजबूरी बताई। वहीं एक महिला ने मोबाइल फोन चार्जिंग के लिए स्लीपर या एसी क्लास में जाने पर धक्का देने की बात कही तो दोनों ही बातों को पीएम तक पहुंचाया गया। प्रधानमंत्री जी ने भी तत्कालीन रेलमंत्री को बुलाकर दोनों सुविधाओं को देशभर में लागू करने के निर्देश दिए। आज ये दोनों सुविधा रेल के जनरल क्लास में मिल रही है ।
खाजूवाला से जैसलमेर तक जाएगी रेललाइन
श्री मेघवाल ने बताया कि खाजूवाला के लिए भी बड़ा कार्य हुआ है। खाजूवाला से जैसलमेर तक नई रेल लाइन जाएगी। इसके सर्वे का कार्य शुरू हो गया है। इसमें कोई महत्वपूर्ण जगह जुड़ने से छूट ना जाए। इसका विशेष ध्यान रखना है।
इससे पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआरएम श्री गौरव गोविल ने कहा कि बीकानेर रेल मंडल रेल सेवा विस्तार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। साथ ही बताया कि गाडी संख्या 14708, दादर- हनुमानगढ प्रतिदिन रेलसेवा से दादर से 12.35 बजे रवाना होकर दूसरे दिन लालगढ स्टेशन पर 11.37 बजे आगमन व 11.39 बजे प्रस्थान कर 16.55 बजे हनुमानगढ पहुंचेगी ।इसी प्रकार गाडी संख्या 14707, हनुमानगढ-दादर प्रतिदिन रेलसेवा हनुमानगढ से 05.25 बजे रवाना होकर लालगढ स्टेशन पर 08.55 बजे आगमन व 08.57 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 07.10 बजे दादर पहुंचेगी ।इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी़, 07 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 02 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 21 डिब्बे होगे।
इस अवसर पर श्री दिलीप पुरी, श्री नरसिंह सेवग, श्री मुकेश बन, श्री अनिल शुक्ला, श्री महावीर सिंह, श्री करणाराम, श्री बिरजू उपाध्याय, श्री प्रकाश मेघवाल, श्री धर्मपाल डूडी, श्री लक्ष्मण राम, श्री दिलू खान, पार्षद श्री बजरंग सोखल, श्री विक्रम राजपुरोहित, श्री माणक कुमावत, श्री विकास सिहाग, श्री रामरतन सियाग,श्री अर्जुन राम कड़वासरा,श्री पंकज अग्रवाल श्री हरीश भोजक समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन रेलवे की वाणिज्यिक शाखा के कार्यालय अधीक्षक श्री रवि शुक्ला ने किया।