Movie prime

Indian Railways : राजस्थान में ट्रेनों का संचालन प्रभावित, कई ट्रेनें री-शेड्यूल और डायवर्ट; घर से निकलने से पहले जरूर चेक करें स्‍टेटस

अब बारिश ने ट्रेनों कि रफ़्तार भी धीमी करनी शरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बता दे कि प्रदेश में पिछले कुछ समय से प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है जिससे से ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है. कई ट्रेनों के रुत को भी डाइवर्ट करना पड़ा है। 
 
Train oprations,Effected rajasthan,trains re-scheduled,diverted,Check Status,jaipur root,Kota,

indian Railways Update : राजस्थान में आमजन के साथ साथ अब बारिश ने ट्रेनों कि रफ़्तार भी धीमी करनी शरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बता दे कि प्रदेश में पिछले कुछ समय से प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है जिससे से ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है. कई ट्रेनों के रुत को भी डाइवर्ट करना पड़ा है। 

जानकारी के अनुसार बता दे कि उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर रूट पर दो प्रमुख ट्रेनों को री-शेड्यूल करना पड़ा. 

a

  1. जयपुर से मुंबई सेंट्रल जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12956 जयपुर से अपने निर्धारित समय दोपहर 2 बजे के बजाय शाम 6 बजे रवाना होगी.
  2. उदयपुर सिटी से योग नगरी ऋषिकेश जाने वाली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 19609 आज उदयपुर से दोपहर 1:45 बजे की बजाय 3:30 बजे प्रस्थान करेगी.

राजस्थान में ये ट्रेनें प्रभावित 

  1. दौंड-अजमेर स्पेशल रेल सेवा गाड़ी संख्या 09626 जो 22 अगस्त को दौंड से रवाना हुई थी को कोटा-चंदेरिया-अजमेर मार्ग से डायवर्ट किया गया है. 
  2. हिसार से तिरुपति जाने वाली स्पेशल रेल सेवा गाड़ी संख्या 04717 जो 23 अगस्त को हिसार से रवाना हुई थी अब जयपुर-चंदेरिया-कोटा होकर चलेगी. 
  3. कोटा से श्रीगंगानगर जाने वाली गाड़ी संख्या 22981 अब कोटा-चंदेरिया-फुलेरा के स्थान पर कोटा-चंदेरिया-जयपुर-फुलेरा मार्ग से संचालित की जा रही है.

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि सफर से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक कर लें ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके.

मौसम विभाग का कहना है कि आज भी कई जिलों में भरी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है।  ऐसे में लोगों को सावधान रहने कि अपील कि है।