Movie prime

 बीकानेर में बनेगा देश का पहला सैनिक स्कूल, 108 करोड़ की जमीन की दान 

देश का पहला कन्या सैनिक स्कूल बीकानेर जिले के गांव जयमलसर में बनेगा। स्कूल का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अपने हाथों से किया है। भामाशाह पूनमचंद राठी ने अपनी  30 एकड़ जमीन लड़कियों की शिक्षा के लिए दान किया है
 
Rajasthan : बीकानेर में बनेगा देश का पहला सैनिक स्कूल, 108 करोड़ की जमीन की दान 

Rajasthan : देश का पहला कन्या सैनिक स्कूल का रास्ता साफ हो गया है। देश का पहला सैनिक स्कूल राजस्थान के बीकानेर जिले में बनेगा। कन्या सैनिक स्कूल दान दी गई जमीन पर बनेगा। कन्याओं की शिक्षा को देखते हुए राजस्थान का भामाशाह पूनमचंद राठी सामने आया है। उन्होंने 108 करोड़ रुपये की जमीन को सैनिक स्कूल बनाने के लिए मुफ्त में दे दिया है और इसके बदले में उसने एक कौड़ी भी नहीं ली है।

देश का पहला कन्या सैनिक स्कूल बीकानेर जिले के गांव जयमलसर में बनेगा। स्कूल का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अपने हाथों से किया है।

भामाशाह पूनमचंद राठी ने अपनी  30 एकड़ जमीन लड़कियों की शिक्षा के लिए दान किया है, ताकि लड़किया यहां से शिक्षा लेकर बेहतर जीवन बना सके और देश की रक्षा में योगदान दे सके। कन्या सैनिक स्कूल बनने के बाद बीकानेर का विकास भी रास्ता खुलने वाला है, क्योंकि इससे देशभर से कन्याओं का दाखिला होगा और इसमें शिक्षा ले सकेगी। 

भामाशाह पूनमचंद राठी है बड़े उद्योगपति 
कन्या सैनिक स्कूल के लिए जमीन दान देने वाला भामाशाह पूनमचंद राठी एक बड़े उद्योगपति है। बीकानेर के गांव जयमलसर के रहने वाला पूनमचंद राठी का बिजनेस कोलकात्ता में है और उसका पूरा परिवार कोलकत्ता में रहता है।

उनका परिवार का का टेक्सटाइल और कंस्ट्रक्शन का बिजनेस है। हालांकि इससे पहले भी पूनमचंद राठी दान के लिए जाने जाते है। उनके द्वारा बीकानेर में ही फैमिली के ट्रस्ट ने हॉस्पिटल वार्ड, धर्मशाला, स्कूल की बिल्डिंग सहित कई निर्माण कार्य करवाया गया है। 

पहले साल में 80 छात्राओं का होगा दाखिला 


बीकानेर में बनने वाले पहले कन्या स्कूल में प्रथम वर्ष में केवल 80 छात्राओं का दाखिला होगा। पहले चरण में स्कूल की तरफ से कक्षा छठी में दाखिला दिया जाएगा और आठवीं तक शिक्षा लेंगे। इस स्कूल में दाखिले के लिए जनवरी 2026 में आवेदन में मांगे जाएंगे और इसके बाद परीक्षा का आयोजन करके कन्याओं को दाखिला दिया जाएगा।

दाखिले के लिए परीक्षा अप्रैल 2026 में आयोजित की जाएगी। इसके बाद एक जुलाई 2026 से इस कन्या सैनिक स्कूल में कक्षाएं लगनी शुरू हो जाएगी । स्कूल के प्रधानाचार्य और हॉस्टल वार्डन सेवानिवृत आर्मी ऑफिसर होंगे। अन्य टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ में राज्य सेवा में कार्यरत कर्मचारी होंगे।