Movie prime

Jaipur-Bandikukui link opened : लाखों वाहन चालकों के लिए ख़ुशख़बरी! बस कुछ मिनटों बाद खुलेगा जयपुर-बांदीकुई लिंक, अब सिर्फ 3 घंटे में जयपुर से दिल्ली में तय होगा सफर 

यपुर से जोड़ने के लिए बनाया जा रहा बांदीकुई-जयपुर लिंक एक्सप्रेस-वे ( Jaipur-Bandikukui lExpreessway) आखिरकार बुधवार सुबह 8 बजे यानि अब से 10 मिनट बाद से शुरू होने जा रहा है। एक सप्ताह से लेकर दस दिन तक इस एक्सप्रेस वे को ट्रायल के लिए खोला गया है। जानकारी के लिए बता दे की फिलहाल ट्रायल के चलते किसी भी प्रकार का टोल नहीं लगेगा। 
 
Bandikui Jaipur Expressway,Delhi Mumbai Expressway Link,Expressway opening date,Jaipur Delhi travel time,

Jaipur-Bandikukui lExpreessway:  राजस्थान के लोगों के लिए इस वक्त की बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे की दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे ( JDelhi Mumbai lExpreessway) को जयपुर से जोड़ने के लिए बनाया जा रहा बांदीकुई-जयपुर लिंक एक्सप्रेस-वे ( Jaipur-Bandikukui lExpreessway) आखिरकार बुधवार सुबह 8 बजे यानि अब से 10 मिनट बाद से शुरू होने जा रहा है। एक सप्ताह से लेकर दस दिन तक इस एक्सप्रेस वे को ट्रायल के लिए खोला गया है। जानकारी के लिए बता दे की फिलहाल ट्रायल के चलते किसी भी प्रकार का टोल नहीं लगेगा। 


जाने कब खुलेगा स्थाई रूप से 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की बता दें कि किसी तरह की खामी नहीं पाई गई तो फिर इसे स्थाई रूप से खोल दिया जाएगा और टोल वसूली भी शुरू हो जाएगी। खुरी इंटरचेंज के अलावा अन्य इंटरचेंज से बुधवार को ट्रैफिक शुरू नहीं होगा। सब कुछ सही रहा तो एक-दो दिन में अन्य इंटरचेंज से भी ट्रैफिक एक्सप्रेस-वे पर शुरू कर दिया जाएगा।

1368 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ 

मिली जानकरी के अनुसार बता दे की लोगों का सफर आसान करने के लिए एनएचएआई ( NHAI) अधिकारियों के अनुसार, 1368 करोड़ रुपए की लागत से 66.91 किलोमीटर लंबा बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस-वे ( Jaipur-Bandikukui lExpreessway) बनाया गया है। 


ये वाहन रहेंगें निषेध 

ट्रायल के दौरान ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल सहित अन्य निषेध वाहनों के अलावा अन्य किसी को नहीं रोका जाएगा। बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस-वे ( Jaipur-Bandikukui lExpreessway) के खुल जाने के बाद जयपुर से दिल्ली का सफर आसान और कम समय यानी ढाई से तीन घंटे का रह जाएगा