Jaipur News: राजस्थान की राजधानी में ई-रिक्शा बैन, किसी भी ओवरब्रिज पर एंट्री नहीं, लोगों को जाम से मिलेगी राहत
जयपुर में अतिक्रमण हटाने के लिए संयुक्त अभिमान चलाया जाएगा. इसके लिए जयपुर शहर में अजमेर रोड, दिल्ली रोड, आगरा रोड और किसी भी ओवर ब्रिज पर ई-रिक्शा को प्रतिबंधित कर दिया गया है. जेडीए आयुक्त आनंदी की अध्यक्षता में ट्रैफिक कन्ट्रोल बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया. E-rickshaws banned in Jaipur
E-rickshaws banned in Jaipur: जयपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र में वर्तमान में एलपीजी / सीएनजी / डीजल चलित वाहनों के लिये 35 हजार वाहनों (ऑटो रिक्शा) का स्कोप निर्धारण किया हुआ है. इसमें 5000 सीएनजी/ एलपीजी ऑटोरिक्शाओं का स्कोप वृद्धिकरण करते हुए निर्धारित सीमा 40 हजार किए जाने का प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.
जयपुर में अतिक्रमण हटाने के लिए संयुक्त अभिमान चलाया जाएगा. इसके लिए जयपुर शहर में अजमेर रोड, दिल्ली रोड, आगरा रोड और किसी भी ओवर ब्रिज पर ई-रिक्शा को प्रतिबंधित कर दिया गया है. जेडीए आयुक्त आनंदी की अध्यक्षता में ट्रैफिक कन्ट्रोल बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया. E-rickshaws banned in Jaipur
बैठक में एडीशनल कमिश्नर (ट्रैफिक), जेडीए सचिव, डीसीपी (ट्रैफिक) के अलावा जयपुर नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज, राजस्थान आवासन मण्डल और स्मार्टसिटी के अधिकारी भी मौजूद थे. इसके साथ ही जेडीए और नगर निगम मल्टी लेवल पार्किंग के लिए भूमि चिन्हित करेंगे. साथ ही नगर निगम क्षेत्र में विस्तार, बढ़ती जनसंख्या, बेरोजगारी, साधनों की कमी, पर्यटकों के लिए सुरक्षित और सस्ता साधन आदि को दृष्टिगत रखते हुए यह फैसला लिया गया है. E-rickshaws banned in Jaipur
बैठक में लिए गए ये फैसले
- विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में ट्रैफिक सिग्नल लाइट पर ही यातायात पुलिसकर्मी तैनात करने के निर्देश.
- त्रिवेणी नगर आरओबी से गुर्जर की थड़ी के पास गोपालपुरा बाईपास पर एलिवेटेड रोड़ निर्माण की जीएडी का अनुमोदन.E-rickshaws banned in Jaipur
- बीलवा चौराहे से खोले के हनुमानजी मंदिर तक टेम्पो 8-10 सीटर चौपहिया वाहनों के नवीन मार्ग खोले जाने और स्कोप निर्धारण का प्रस्ताव को मंजूरी.
- महापुरा से जीवन रेखा अस्पताल और सरना डूंगरी औद्योगिक क्षेत्र से मानसरोवर मेट्रो स्टेशन तक तक 8- 10 सीटर टेम्पो चौपहिया वाहनों के नवीन मार्ग खोले जाने को मंजूरी.E-rickshaws banned in Jaipur
- पुरानी चुंगी नाका से प्रस्तावित हीरापुरा बस टर्मिनल तक, आगरा रोड घाट की घूणी से 52 फीट हनुमान जी तक, रामगढ़ मोड़ से आमेर घाटी दिल्ली रोड़ पर, मेट्रो स्टेशन मानसरोवर से 200 फीट बाईपास अजमेर रोड़, जयपुर शहर के ओवर ब्रिज- भारत जोड़ो सेतु, अजमेर पुलिया, टोंक रोड़ पुलिया, गोपालपुरा पुलिया, दुर्गापुरा पुलिया, सांगानेर पुलिया पर जयपुर शहर के ई-रिक्शा को प्रतिबंधित किए जाने का अनुमोदन.E-rickshaws banned in Jaipur

