Movie prime

Rajasthan : जयपुर हेरिटेज निगम में जमीन के पट्टे का बड़ा फर्जीवाड़ा, हंसा मीणा समेत 4 अधिकारी सस्पेंड

जयपुर हेरिटेज निगम ( Jaipur Heritage Nigam) ने नेहरू नगर पानी पेच में करोड़ों रुपये की जमीन का पट्टा गलत तरीके से निगम ने जारी किया था. इसमें नंबर की हेराफेरी कर निगम की जमीन का निगम से ही पट्टे उठाए गए थे. इनमें करीब एक दर्जन रजिस्ट्री करवा ली गई थी. 
 
Jaipur Heritage Corporation,Hansa Meena,Self-governance unit Jaipur,Rajasthan News,Who is Hansa Meena

Jaipur Heritage Nigam: राजस्थानस से इस वक्त की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की जयपुर हेरिटेज निगम में जमीन के पट्टे का बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है, जिसके बाद स्वायत्त शासन विभाग ( Self-governance unit) ने नगर निगम हेरिटेज के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.और चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. बता दे की फर्जी जमीन पट्टे को लेकर आम जनता की शिकायत पर एक मीडिया रिपोर्ट छपी थी, जिसके बाद इस अम्ल किया गया और इसपर एक्शन लिया गया। 


जानिए पूरा मामला 

जानकारी के अनुसार बता दे की जयपुर हेरिटेज निगम ( Jaipur Heritage Nigam) ने नेहरू नगर पानी पेच में करोड़ों रुपये की जमीन का पट्टा गलत तरीके से निगम ने जारी किया था. इसमें नंबर की हेराफेरी कर निगम की जमीन का निगम से ही पट्टे उठाए गए थे. इनमें करीब एक दर्जन रजिस्ट्री करवा ली गई थी. 

इन अधिकारीयों को किया गया सस्पेंड

हंसा मीणा- सचिव नगर निगम जयपुर हैरिटेज
मनोज मीणा- कनिष्ठ अभियंता नगर निगम जयपुर हैरिटेज
मुकेश मीणा- लेखाकार नगर निगम जयपुर हैरिटेज
शंकर मीणा- कनिष्ठ सहायक नगर निगम जयपुर हैरिटेज Jaipur Heritage Nigam

बता दे की स्वायत्त शासन विभाग ( Self-governance unit) के एडिशनल डायरेक्टर (AD )श्याम सिंह शेखावत ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों द्वारा की गई जांच में चार अधिकारियों की संलिप्तता पाए जाने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. इस गंभीर मामले में जो भी लोग और दोषी होंगे. उनके खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जाएगा.