Movie prime

Jaipur: जयपुर दुनिया की सर्वश्रेष्ठ पर्यटन नगरों में हुआ शामिल, इटली के ऐतिहासिक शहर फ्लोरेंस को भी पछाड़ा

तीसरे स्थान पर जापान की राजधानी टोक्यो, चौथे पर थाईलैंड का बैंकॉक और पांचवें पर भारत का जयपुर रहा. अन्य टॉप 10 शहरों में वियतनाम का होई एन, मेक्सिको सिटी, जापान का क्योटो, बाली का उबुद और पेरू का कुजको शामिल हैं. जयपुर के लिए यह उपलब्धि पर्यटन, संस्कृति और विश्व स्तर पर पहचान की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

 
Rajasthan,Jaipur,Ranks 5th world,Best tourist Cities,Surpassing

Rajsthan Best Tourist Place : राजस्थान की राजधानी जयपुर ने दुनिया के सबसे बेहतरीन शहरों की सूची में टॉप फाइव में जगह हासिल की है.ट्रैवल प्‍लस लीजर मैगजीन ने जयपुर को एक 'जरूर घूमने लायक' गंतव्य बताते हुए इसके आलीशान होटल, विश्वस्तरीय शॉपिंग और सांस्कृतिक विरासत की भरपूर तारीफ की है. इस सूची में शीर्ष स्थान मैक्सिको के सैन मिगुएल डी अलेंदे को मिला, जिसे उसकी सांस्कृतिक जीवंतता, बजट-अनुकूल माहौल और रचनात्मक आयोजनों के लिए सराहा गया.

फ्लोरेंस को पछाड़ते हुए विश्व के शीर्ष पांच शहरों में अपना स्थान 

 ट्रैवल प्‍लस लीजर की वर्ल्ड्स बेस्ट अवार्ड्स 2025 रैंकिंग में जयपुर ने इटली के ऐतिहासिक शहर फ्लोरेंस को पछाड़ते हुए विश्व के शीर्ष पांच शहरों में अपना स्थान पक्का किया है. यह रैंकिंग अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों द्वारा दिए गए वोट्स के आधार पर तय की गई है. जयपुर को 91.33 अंक मिले हैं.

जानकारी के अनुसार बता दे कि तीसरे स्थान पर जापान की राजधानी टोक्यो, चौथे पर थाईलैंड का बैंकॉक और पांचवें पर भारत का जयपुर रहा. अन्य टॉप 10 शहरों में वियतनाम का होई एन, मेक्सिको सिटी, जापान का क्योटो, बाली का उबुद और पेरू का कुजको शामिल हैं. जयपुर के लिए यह उपलब्धि पर्यटन, संस्कृति और विश्व स्तर पर पहचान की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

दिया कुमारी बोलीं-पीएम और सीएम के काम को सराहा 

उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने इस उपलब्धि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार के सतत प्रयासों का प्रतिफल बताया है. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा, "यह भारत के लिए गौरव का क्षण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्यटन को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने की सोच, ‘डबल इंजन की सरकार' की नीति, और राजस्थान सरकार द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयासों का ही नतीजा है कि आज जयपुर जैसे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक शहर को दुनिया में इतना सम्मान मिला है.”

राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई मिली पहचान 
उन्होंने पर्यटन विभाग की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि  राज्य सरकार द्वारा पर्यटन अवसंरचना, संस्कृति संरक्षण और आधुनिक सुविधाओं के विकास के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, उनसे राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई पहचान मिल रही है.