Movie prime

Rajasthan News :झुंझुनूं के जवान का जम्मू-कश्मीर में निधन, आज गांव पहुंचेगी पार्थिव देह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की वजह से छुट्टी हो गई थी कैंसिल

नायक मदन सिंह गुर्जर 20 ग्रेनेडियर्स में जम्मू कश्मीर के गुरेज क्षेत्र में तैनात थे। वे पिछले दिनों ही छुट्टी पर गांव आए थे। लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने पर उन्हें 30 अप्रेल को वापस अपने देश की रक्षा के लिए तुरंत वापिस जाना पड़ा था। 
 
Rajasthan News :झुंझुनूं के जवान का जम्मू-कश्मीर में निधन, आज गांव पहुंचेगी पार्थिव देह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की वजह से छुट्टी हो गई थी कैंसिल

Rajasthan News : राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की झुंझुनूं जिले के खेतड़ी उपखंड के बेसरडा गांव निवासी नायक मदन सिंह गुर्जर का अचानक हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार बता दे की नायक मदन सिंह गुर्जर 20 ग्रेनेडियर्स में जम्मू कश्मीर के गुरेज क्षेत्र में तैनात थे। वे पिछले दिनों ही छुट्टी पर गांव आए थे। लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने पर उन्हें 30 अप्रेल को वापस अपने देश की रक्षा के लिए तुरंत वापिस जाना पड़ा था। 

आज गांव पहुंचेगा पार्थिव देह

जवान के भाई सूबेदार हंसराज गुर्जर ने बताया कि हवाई जहाज से पार्थिव देह रविवार को सुबह 9.30 बजे जम्मू से दिल्ली पहुंचेगी। जहां से सड़क मार्ग से पैतृक गांव बेसरडा पहुंचेगी। Rajasthan News

हरियाणा बोर्डर से गांव तक तिरंगा यात्रा के साथ पार्थिव देह को घर लाया जाएगा। जहां उनका ससम्मान अंतिम संस्कार किया जाएगा। मदन सिंह की मौत की सूचना फिलहाल परिवार को नहीं दी गई है। केवल गांव के कुछ चुनिंदा लोगों को ही इसकी जानकारी है।


मदन सिंह गुर्जर के बड़े भाई सूबेदार हंसराज भी 5 ग्रेनेडियर्स में असम में तैनात है तथा छोटा भाई कप्तान सिंह ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में तैनात है । परिवार में उनके पिताजी मालाराम गुर्जर, माताजी घोघडी देवी ,वीरांगना अनिता देवी तथा सातवीं में पढ़ने वाला पुत्र प्रिंस गुर्जर है।Rajasthan News