Movie prime

Jodhpur News: जोधपुर में बड़ा सड़क हादसा, पूर्व BJP विधायक के बेटे की मौके पर मौत

 
Jodhpur News: जोधपुर में बड़ा सड़क हादसा, पूर्व BJP विधायक के बेटे की मौके पर मौत

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर जिले इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहँ एक सड़क हादसे में शिव के पूर्व विधायक के बेटे की मोत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार बता दे की यह हादसा शुक्रवार देर रात हुआ जिसमे शिव के पूर्व भाजपा विधायक जालम सिंह रावलोत के बेटे की मौके पर मौत हो गई.

एयरबेग ने बचाई ड्राइवर की जान

अधिक जानकारी के लिए बता दे की हादसे के वक्त गाडी ड्राइवर चला रहा था, जिसकी जान एयरबैग खुलने के कारण बच गई, और कोई गंभीर चोट नहीं आई. बताया जा रहा है कि गाड़ी की स्पीड बहुत तेज थी. इसी वजह से पाल रोड नगर चौहरो पर कंट्रोल बिगड़ गया और कार डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ पहुंच गई और फिर टकरा गई.

26 की उम्र में निपुण ने कहा दुनिया को अलविदा

पुलिस ने बताया, 'मृतक की पहचान निपुण राज सिंह (26) के रूप में हुई है. निपुण का शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है.

उनके यहां आने पर शव का पोस्टमार्टम (Post mortem) करवाया जाएगा, और फिर अंतिम संस्कार के लिए शव घरवालों को सौंपा जाएगा. इस हादसे की जांच सीएचबी थाना प्रभारी ईश्वर चंद पारीक को सौंपी गई है. सीसीटीवी (CCTV) फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आवश्यक एफआईआर ( FIR ) आने के बाद अलग से जांच भी शुरू होगी.'


रविंद्र सिंह भाटी ने भी किया शोक व्यक्त

इसी इस खबर के बाद जोध्पुर जिले मे षिक की लहर दौड़ गई। शिव के मौजूदा विधायक (SHIV MLA) रविंद्र सिंह भाटी ने मृतक निपुणराज सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पर लिखा, 'शिव के पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत के सुपुत्र निपुण राज सिंह के असामायिक निधन का समाचार हृदयविदारक है. इस दुःखद घड़ी में मेरी गहरी शोक संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को यह अपार कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करें.'

Jodhpur News: जोधपुर में बड़ा सड़क हादसा, पूर्व BJP विधायक के बेटे की मौके पर मौत