रेलवे यात्री ध्यान दे जोधपुर से हिसार जाने वाली ट्रेन हुई रद्द, कई ट्रेनों के रूट बदले
Train Cancelled List : बीकानेर- सादुलपुर रेलमार्ग के बीच मोलीसर- चूरू लाइन दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इसके चलते रेलवे विभाग ने कुछ ट्रेन को रद्द कर दिया और कुछ ट्रेन के रूट को बदल दिया। ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को आने वाले समयावधि में परेशानी उठानी होगी।
इसके चलते ट्रेन नंबर 14891 जोधपुर हिसार 28 मई तक व ट्रेन नंबर 14892 हिसार- जोधपुर का 29 मई तक रद्द रहेगी।
इसी प्रकार ट्रेन नंबर 14823 जोधपुर- रेवाड़ी 10 से 28 मई तक, ट्रेन नंबर 14824 रेवाड़ी- जोधपुर 11 से 29 मई तक संचालन रद्द रहेगा।
ट्रेन नंबर 19271 भावनगर- हरिद्वार 8 से 26 मई तक 6 फेरे, ट्रेन नंबर 19272 हरिद्वार- भावनगर 10 से 28 मई तक 6 फेरे रद्द रहेंगे।
तीन युवकों ने महिला के सामान को किया चोरी
दिल्ली सरायरोहिल्ला- जोधपुर ट्रेन के आरक्षित कोच में महिला यात्री का सामान चोरी हो गया। जीआरपी के अनुसार नोयडा निवासी सुमन सोबती ने रिपोर्ट देकर बताया कि वे परिवार सहित दिल्लीसरायरोहिल्ला- जोधपुर ट्रेन के आरक्षित कोच में यात्रा कर रहे थे।
इसी कोच में यात्रा कर रहे तीन युवकों ने उनसे बर्थ चेंज की थी। हमें इन तीनों युवकों पर उनका सामान चोरी करने का सक है। बैग में दो डायमंड चूडिया, 25 सौ रुपए नकद सहित अन्य सामान था। चोरी तालछापर- सुजानगढ़ के बीच में हुई है। जीआरपी मेड़ता रोड थाना ने मामला दर्ज कर जांच जीआरपी रतनगढ़ को भेजी है।