Kal Ka Mousam: कल से फिर जोर पकड़ेगा राजस्थान में मानसून, IMD ने जारी किया सितंबर के पहले हफ्ते का पूर्वानुमान
Rajasthan Weather Update : राजस्थान प्रदेश में कल से फिर मौसम बढ़ने वाला है। वहीँ कई जिलों में बारिश आज भी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार बता दे कि प्रदेश में इस बार बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। कई सैलून बाद राजस्थान में इस बारिश हुई है। लेकिन प्रदेश के लोगों को अब भी बारिश के कहर से राहत नहीं मिलने वाली। सितम्बर महीने में भी मेघा जमकर बारिश करेंगें।
पाकिस्तान और पंजाब में चक्रवाती परिसंचरण के रूप में सक्रिय
मानसून ट्रफ श्रीगंगानगर, शिवपुरी, दमोह होते छत्तीसगढ़ से बंगाल की खाड़ी तक फैला है. इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पाकिस्तान और पंजाब में चक्रवाती परिसंचरण के रूप में सक्रिय है. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि इन सिस्टम्स की वजह से राजस्थान सहित उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश की गतिविधियां बढ़ी हैं. आने वाले दिनों में भी इनकी तीव्रता बनी रहेगी.
29 अगस्त से 4 सितंबर भरी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग कि जानकारी के अनुसार बता दे कि जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 29 अगस्त से 4 सितंबर के लिए विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया. इस दौरान पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी. दक्षिण-पूर्वी जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. 30 अगस्त से कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज हो सकती है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में भी 29 से 31 अगस्त तक मध्यम से तेज बारिश की संभावना है. 1 से 4 सितंबर तक सीमावर्ती क्षेत्रों को छोड़कर अधिकांश जिलों में बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं.Rajasthan Weather Update
05 से 11 सितंबर तक जारी रहेगा बारिश का दौर
सितंबर के दूसरे सप्ताह की बात करें तो पूर्वानुमान के अनुसार 05 से 11 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान में इस अवधि में बारिश सामान्य के आसपास रहने के संकेत हैं. अधिकतम तापमान की बात करें तो प्रथम सप्ताह के दौरान 4 सितंबर तक पूर्वी राजस्थान में तापमान सामान्य से कम और पश्चिमी राजस्थान में सामान्य के आसपास रहेगा. दूसरे सप्ताह में पूरे राज्य में तापमान सामान्य स्तर पर रहने की संभावना है.
आज इन जिलों में अलर्ट मौसम विभाग ने 29 अगस्त को प्रदेश के 11 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, पाली, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में बारिश की प्रबल संभावना है. Rajasthan Weather Update