Movie prime

Kal Ka Mousam : राजस्थान से लेकर दिल्ली बिहार तक भारी बारिश का अलर्ट, देखें कल कहाँ कहाँ होगी बारिश 

कल से मानसून दोबारा सक्रिय होने के आसार हैं. जिसके बाद  18 और 19 अगस्त को दक्षिणी और पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है.इससे जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, पाली, कोटा, उदयपुर और दक्षिणी राजस्थान के जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है.
 
Kal ka Mousam : राजस्थान, हरियाणा से लेकर यूपी बिहार 15 अगस्त को जमकर बरसेंगे बदरा, जारी हुआ इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट... जानें वेदर अपडेट

Kal Ka Mousam: राजस्थान से लेकर यूपी बिहार तक जमकर बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसके कारण राज्य में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी. इस बदलाव के साथ ही कुछ दिनों से प्रदेश में उमस और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. बता दे की मानसून का नया सिस्टम एक्टिव हो चूका है।  जिससे अब प्रदेश में बारिश के आसार बन रहे है 

राजस्थान में कल इन जिलों में बारिश 
 

 मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में कल से मानसून दोबारा सक्रिय होने के आसार हैं. जिसके बाद  18 और 19 अगस्त को दक्षिणी और पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है.इससे जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, पाली, कोटा, उदयपुर और दक्षिणी राजस्थान के जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है.


मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से कमजोर पड़ चुके मानसून की रफ्तार एक बार अब फिर प्रदेश में कहर बरपाने वाली है।  बता दे की  राजस्थान में आमजन और किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।  आने वाले कई दिनों तक जमकर बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। 

बिहार में कल कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य व उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। जिससे बिहार में आज मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है। 

दिल्ली-NCR में कल कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में पिछले दो दिनों तक झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक आसमान अधिकतर बादलों से घिरा रहेगा। कई इलाकों में 18 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।


उत्तर प्रदेश में कल कैसा रहेगा मौसम?


UP में 18 अगस्त को पश्चिमी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।