खरीफ अधिसूचना जारी- अंतिम तारीख 31 जुलाई तक खरीफ फसलों का बीमा करवा सकेंगे किसान
बीकानेर जिले में तिल, ग्वार, बाजरा, मोठ, मूंग, मूंगफली, कपास फसल अधिसूचित है, जिनका बीमा किसान करवा सकता है और प्रीमियम राशि का विवरण निम्न प्रकार है:-
Rajasthan : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत आत्मा सभागार, कृषि भवन में संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार को हुआ। कार्यशाला में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, राजस्व, सहकारिता, सांख्यिकी विभाग, फसल बीमा कंपनी के अधिकारियों व जिले के समस्त बैंकर्स प्रतिनिधियों व प्रगतिशील कृषकों ने परस्पर संयुक्त चर्चा की व विचार रखें।
संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी ने बताया कि खरीफ-25 के लिए जिले में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी अधिसूचित हैं। सभी बैंकर्स द्वारा ऋणी कृषकों का बीमा 31 जुलाई तक खरीफ फसलों का बीमा किया जाएगा। यदि किसान अपनी फसलों में परिवर्तन करवाना चाहता है, वह 29 जुलाई तक लिखित में बैंक को सुचना उपलब्ध करवाए।
जो कृषक अपनी फसलों का बीमा नहीं करवाना चाहते वह बैंक में 24 जुलाई तक ऑप्ट आउट फॉर्म भरकर देवें। बीमा कंपनी एआईसी के मैनेजर अभिषेक सिंह ने बैंक मैनेजर को NCIP पोर्टल पर फसल बीमा की जानकारी दी एवं सभी बैंकर्स से ऋणी किसानों का बीमा करने के संदर्भ में समस्त प्रक्रिया की जानकारी दी।
सहायक निदेशक उद्यान मुकेश गहलोत ने बताया कि किसान भाई भारत सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 7065514447 पर व्हाट्सएप कर क्लेम की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।
यदि किसान की फसल में फसल कटाई उपरांत नुकसान होता है तो नुकसान के 48 घण्टे में 14447 पर शिकायत दर्ज करवाकर अपने नुकसान की भरपाई कर सकते हैं।
गहलोत ने बताया कि प्रीमियम राशि का भुगतान कर इच्छुक किसान इच्छित फसल का बीमा करवा सकते हैं, किसान अंतिम दिनांक का इंतजार किए बिना अपनी फसलों का बीमा करवाएं।
बीकानेर जिले में तिल, ग्वार, बाजरा, मोठ, मूंग, मूंगफली, कपास फसल अधिसूचित है, जिनका बीमा किसान करवा सकता है और प्रीमियम राशि का विवरण निम्न प्रकार है:-
बीमित राशि एवं प्रीमियम
फसल बीमित राशि प्रीमियम राशि
1.तिल 18013 - 360.94
2.ग्वार 17847 - 356.94
3.बाजरा 10440 - 208.80
4.मोठ 18809 - 376.18
5.मूंग 36745 - 734.90
6.मूंगफली 144849 - 2896.98
7.कपास 30946 - 1547.30
बैठक में परियोजना निदेशक आत्मा मदनलाल, उपनिदेशक कृषि जयदीप दोगने, उपनिदेशक सांख्यिकी डॉ मानाराम जाखड़, तहसीलदार विशनाराम, सांख्यिकी अधिकारी श्याम सुंदर अग्रवाल, सांख्यिकी विभाग अजय सिंह, मैनेजर लीड बैंक कृष्ण कुमार चौधरी, मैनेजर सीसीबी सुभाष चौधरी, सहायक निदेशक राजूराम डोगीवाल, मीनाक्षी शर्मा, रामकिशोर मेहरा, रामनिवास गोदारा, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर दीपक, पुनीत शर्मा, बैंकर्स प्रतिनिधि एवं प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।