Movie prime

Khatu Shyamji: खाटू श्‍यामजी जी के दर्शन के ल‍िए निकले 4 दोस्तों की हादसे में मौत, पेट्रोल भराने के बाद नहीं द‍िए पैसे

चारो दोस्‍त कार से शुक्रवार (4 जुलाई) को कार से न‍िकले थे. रव‍िवार (6 जुलाई) को उनकी कार गजनपुरा इलाके में सड़क पर एक अन्‍य गाड़ी से टकरा गई, ज‍िसमें चारो घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुल‍िस चारों घायलों को अस्‍पताल ले गई, जहां पर डॉक्‍टरों ने मृत घोष‍ित कर द‍िया.
 
Khatu Shyamji,Lucknow,Rajasthan Road Accident,Kanpur,filling petrol pump,Kota Hospital,Road Accident,

Khatu Shyamji:  लखनऊ के अमीनाबाद का रहने वाला नमन चतुर्वेदी (26) कानपुर में दोस्‍त की जन्‍मद‍िन की पार्टी में जाने की बात कहकर कार लेकर घर से निकला था.


उसके बाद वह लखनऊ से 4 दोस्तों संग मिलकर खाटू श्‍याम दर्शन करने के निकल। बता दे की फिर राजस्‍थान में हादसे में चारों दोस्तों की मौत हो गई. 

6 जुलाई को हुआ हादसा 

मिली जानकारी के अनुसार बता दे की चारो दोस्‍त कार से शुक्रवार (4 जुलाई) को कार से न‍िकले थे. रव‍िवार (6 जुलाई) को उनकी कार गजनपुरा इलाके में सड़क पर एक अन्‍य गाड़ी से टकरा गई, ज‍िसमें चारो घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुल‍िस चारों घायलों को अस्‍पताल ले गई, जहां पर डॉक्‍टरों ने मृत घोष‍ित कर द‍िया.


पेट्रोल भराने के बाद नहीं दिया पैसा  
हैरानी की बात तब हुई जब उन्होंने घटनास्‍थल से पहले क‍िशनगंज में एक पेट्रोल पंप पर कार सवार लोगों ने ईंधन ल‍िया था, लेक‍िन पंप पर पैसे नहीं दिए. वहीँ हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पुल‍िस चारों को कोटा अस्‍पताल लेकर गई, जहां पर डॉक्‍टर ने नमन, अंश‍िका और राहुल को मृत घोष‍ित कर द‍िया. जया शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई.