Movie prime

जारी हुए आज सभी फसलों के Mandi Bhav जानिए आज बुधवार को राजस्थान की कोटा में किस रेट बिकी सभी फसलें 

अगर आप किसी भी तरह के भाव से अपडेट रहना चाहते है तो हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।  चलिए देखते है आज 20 अगस्त को राजस्थान की कोटा मंडी में फसलें किस रेट बिकी है। 
 
 सरसों और सोयाबीन की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल, देखें आज सभी फसलों के ताजा Mandi Bhav

Rajasthan Kota Mandi Bhav 20 august 2025: किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे की आज आज राजस्थान की कोटा मंडी में सभी फसलों के भाव जारी हो चुके है।  अगर आप किसी भी तरह के भाव से अपडेट रहना चाहते है तो हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।  चलिए देखते है आज 20 अगस्त को राजस्थान की कोटा मंडी में फसलें किस रेट बिकी है। 


आज कोटा मंडी भाव 20 अगस्त 2025

गेहूं 2600-2666 रुपये प्रति क्विंटल, सोयाबीन 3800-4271 रुपये प्रति क्विंटल, 

सरसों 5300-6000 रुपये प्रति क्विंटल, और लहसुन 4450-7775 रुपये प्रति क्विंटल. 

 धान (1509) 2400-2751 रुपये, धान (1718) 2500-3011 रुपये, और धान (1885) 2800-3051 रुपये प्रति क्विंटल. 

ज्वार शंकर 2200-2700 रुपये, ज्वार सफेद 3500-4000 रुपये, और बाजरा 2000 रुपये प्रति क्विंटल. 

प्याज का भाव 200-1400 रुपये प्रति क्विंटल. धनिया 6631-7672 रुपये प्रति क्विंटल

 

Note : फसलें मंडी में ले जाने से पहले अपने आढ़तियों से जरूर सम्पर्क करें