Rajasthan Kota Accident: राजस्थान में सुबह सुबह भीषण सड़क हादसा, 8 महीने के बच्चे समेत 4 की मौत
Rajasthan Kota Accident News : राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहँ एक दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बता दे की राजस्थान के कोटा जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र से सुबह-सुबह एक हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी।
अधिक जानकारी के लिए बता दे की दरअसल तेज़ रफ्तार कार ने बाइक को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि बच्चों समेत दंपति की मौत हो गई और पुर्जे दूर दूर तक फ़ैल गए। हादसा इतना जोरदार था की बाइक समेत उसपर बैठे लोग दूर दूर तक झाड़ियों में जाकर गिरे।
8 महीने के बच्चे की मौत
आस पास के लोगों के अनुसार एक तेज़ रफ्तार कार सामने से आ रही बाइक को जबरदस्त टक्कर मारते हुए निकल गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार दंपति, 8 महीने का बेटा और 17 साल की लड़की हवा में उड़ते नजर आये। राहगीरों ने हादसे को देखकर तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी।
डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
जिअसे ही हादसे की आवाज सुनी आसपास के लोग पहुंचे और जितना बन पाया उतनी मदद की। वहीँ हादसे के बाद चारों को गंभीर हालत में सुल्तानपुर के अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के बाहर काफी भीड़ जमा हो गई। चारों शवो को सुल्तानपुर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसे में कार सवार तीन लोगों को भी हल्की चोटें आई हैं। उन्हें अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया है। कार को जब्त कर लिया गया है और चालक से पूछताछ की जा रही है।