Movie prime

Jaipur Hit and Run : देर रात राजस्थान में तेज रफ्तार कार का कहर,  SUV से 9 को कुचला, 3 की मौत

सोमवार रात करीब 9.30 बजे नाहरगढ़ थाने के सामने से आधा किमी दूर तक तेज रफ्तार कार ने 2 लोगों को कुचल दिया। इस दूरी में कार की चपेट में आने से 7 अन्य घायल हो गए। Jaipur Hit and Run Case
 

Jaipur Hit and Run Case: राजस्थान में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की प्रदेश में एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आ या है जिसने 3 लोगों की जिंदगी छीन ली।  

देर रात का मामला 

मिली जानकारी के अनुसार बता दे की जयपुर परकोटा में सोमवार रात करीब 9.30 बजे नाहरगढ़ थाने के सामने से आधा किमी दूर तक तेज रफ्तार कार ने 2 लोगों को कुचल दिया। इस दूरी में कार की चपेट में आने से 7 अन्य घायल हो गए। Jaipur Hit and Run Case

कार चालक ने जो सामने आया, उसी को चपेट में लिया। कार ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों व कई दोपहिया वाहनों को चीरता हुआ आगे निकल गया। यह देख आस पास के इलाके में सनसनी फ़ैल गई।  लोगों ने इधर उधर भाग कर अपनी जान बचाई। वहीँ वारदात को अंजाम देखर कार चालक वाहन छोड़कर भाग गया


डीसीपी ने दी ये जानकारी 

Jaipur Hit and Run Case डीसीपी राशि डोगरा डूडी ने बताया कि शास्त्री नगर निवासी कार चालक उस्मान खान (55 वर्ष) को गिरफ्तार किया। चालक नशे में धुत था। चालक के पकड़े जाने की सूचना के बाद लोग शांत हुए। आरोपी चालक उस्मान खान की विश्वकर्मा में लोहे की फैक्टरी बताई जा रही है।

3 लोगों की मौत 7 घायल 

हिट एंड रन मामले में तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं. मृतकों की पहचान व्यास कॉलोनी शास्त्री नगर निवासी वीरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह की बड़ी बहन ममता कंवर और अवधेश पारीक के रूप में हुई है. यह हादसा नाहरगढ़ थाना इलाके में हुई है, जहां तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला. आरोपित ड्राइवर बहुत ही तेज स्पीड में कार चला रहा था. इस दौरान जो भी उसके सामने आया, उसे उड़ाता चला गया. MI रोड पर कई लोगों को टक्कर मारकर कार चालक भाग निकला. फिर नाहरगढ़ इलाके में 6-7 राहगीरों को टक्कर मार दी.। Jaipur Hit and Run Case