Movie prime

राजस्थान के इन जिलों में 15 अगस्त को सूखा दिवस शराब की दुकानें बंद रहेंगी, गलती करने पर 2 लाख का जुर्माना

बैठक में एडीएम सिटी ने आबकारी विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि 15 अगस्त को ड्राई डे  के दिन शराब की दुकान खुली पाए जाने पर 30 हजार से 2 लाख रू तक चालान करने हेतु कहा। 
 
Dry day in rajasthan, Dry day on independence day, liquor sale on 15 august,

Rajasthan Dry Day 15 August 2025 :स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त ) को राज्य सरकार ने सूखा दिवस घोषित किया गया है। बैठक में एडीएम सिटी ने आबकारी विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि 15 अगस्त को ड्राई डे  के दिन शराब की दुकान खुली पाए जाने पर 30 हजार से 2 लाख रू तक चालान करने हेतु कहा। 

 सहकारिता विभाग की समीक्षा के दौरान विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले में मोटे अनाज को लेकर दो मिलेट्स आउटलेट व्यास कॉलोनी के गोल मार्केट और केईएम रोड़ पर  उपभोक्ता होलसेल भंडार के सुपर मार्केट में खोले गए हैं।

एडीएम सिटी ने कहा कि एक्सपायरी डेट का विशेष ध्यान रखें। 


श्रीगंगानगर| स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त ) को राज्य सरकार ने सूखा दिवस घोषित किया गया है। सूखा दिवस की पालना के लिए जिला आबकारी अधिकारी शिवा चौधरी ने सात अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं।

संबंधित क्षेत्र के अधिकारी अपने क्षेत्र में समस्त आबकारी दुकान, होटल, बार, रेस्टोरेंट बार को पूर्ण रूप से बंद रखवाएंगे। सूखा घोषित समय में दुकान होटल, बार, रेस्टोरेंट बार खुला पाए जाने पर अनुज्ञाधारी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।