Movie prime

राजस्थान के जोधपुर में सड़कों पर दिखी 'लव जिहाद' की झांकी, देखकर हैरान रह गए लोग

पुलिस ने भी इस झांकी के लिए खास सुरक्षा इंतजाम कर रखे थे. यह झांकी जोधपुर के सूरसागर विधानसभा क्षेत्र से शोभायात्रा में सम्मिलित होने आई थी. 
 
राजस्थान के जोधपुर में सड़कों पर दिखी 'लव जिहाद' की झांकी, देखकर हैरान रह गए लोग

Rajasthan News : देशभर में रविवार को रामनवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. ऐसे में जोधपुर की झांकी अलग ही सन्देश दे रही है।  बता दे की जोधपुर में भी रामनवमी के मौके पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभा यात्रा में करीब 450 झांकियां शामिल हुईं. 

इन सभी झांकियों में अलग अलग रूप देखा गया है इन झांकियों में शामिल एक झांकी को देखकर हर कोई ठिठक सा गया. यह झांकी लव जिहाद के मुद्दे पर बनाई गई थी. यह झांकी मेले में एक अलग ही संदेश दे रही थी. इस झांकी में लव जिहाद की शिकार हुई लड़कियों की कहानी दर्शाने का प्रयास किया गया.

Rajasthan News पुलिस ने भी इस झांकी के लिए खास सुरक्षा इंतजाम कर रखे थे. यह झांकी जोधपुर के सूरसागर विधानसभा क्षेत्र से शोभायात्रा में सम्मिलित होने आई थी. 


 

इस झांकी को तैयार करने के पीछे खास उद्देश्य यह बताया गया कि हिंदू लड़कियां लव जेहाद की शिकार हो जाती है. फिर उनकी कहानी दर्दनाक मौत की चौखट पर जाकर खत्म होती है. लव जिहाद की शिकार हुई लड़कियों का क्या हश्र होता है? इस झांकी में इस प्रकार के कुछ अलग सन्देश दिए गए थे। 

कृत्रिम अंगों को दिखाकर दिया अलग संदेश 

इस झांकी में फ्रिज और सूटकेस में लड़कियों की बॉडी के खून से सने कृत्रिम अंगों को दर्शाया गया था. लड़कियों की बॉडी के टुकड़े फ्रिज में टुकड़े डाले रखे गए थे. इसके साथ ही सूटकेस में भी टुकड़े-टुकड़े हुई लड़कियों की बॉडी को दिखाया गया था. झांकी को तैयार करने वाले लोगों ने बताया कि हिंदू युवतियों को इस झांकी के जरिए यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि वे लव जिहाद का शिकार होने से बचें.Rajasthan News


आयोजनकर्तओं का कहना था कि आज देशभर में हिन्दू लड़िकयों को प्रेम जाल में फंसा कर लव जिहाद का शिकार बनाया जाता है. भोली भाली लड़कियों की बेरहमी से कत्ल किए जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में अब हिंदू लड़कियों को जागरुक होने की जरुरत है. इसलिए रामनवमी महोत्सव में यह खास झांकी की तैयार की गई है ताकि हिंदू लड़कियों में जागरुकता आ सके. Rajasthan News