Movie prime

Manika Vishwakarma Photos: राजस्थान की बेटी के सर सजा मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज, जानिए कौन है मणिका विश्वकर्मा

राजस्थान की मणिका विश्वकर्मा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 जित कर इतिहास रच दिया है . बता दे की यह कम्पीटिशन इतना आसान नहीं था देशभर से आई 50 से अधिक प्रतिभागियों को पीछे छोड़कर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है 
 
RAJASTHAN NEWS','manika Vishwakarma','Miss Universe 2025

Miss Universe India Manika Vishwakarma: इस वक्त राजस्थान के लिए बड़े ही गर्व की करने वाली खबर आ रही है।  बता दे की 18 अगस्त 2025 को जयपुर में आयोजित भव्य समारोह में राजस्थान की मणिका विश्वकर्मा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 जित कर इतिहास रच दिया है . बता दे की यह कम्पीटिशन इतना आसान नहीं था देशभर से आई 50 से अधिक प्रतिभागियों को पीछे छोड़कर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है 

अब राजस्थान की बेटी करेगी भारत का प्रतिनिधित्व

जानकारी के अनुसार बता दे कीअब मणिका थाईलैंड में होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी, जहां दुनिया के 130 देशों की प्रतिभागी हिस्सा लेंगी. उनकी इस जीत ने न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया है.Miss Universe India Manika Vishwakarma

जानिए मणिका विश्वकर्मा के बारे में कुछ रोचक बातें 

  • मणिका विश्वकर्मा मूल रूप से राजस्थान के गंगानगर की रहने वाली हैं 
  • वर्तमान में दिल्ली में पढ़ाई और मॉडलिंग कर रही हैं. 
  • वह पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में स्नातक की पढ़ाई के लास्ट इयर में हैं. 
  • बचपन से ही कला और क्लासिकल डांस में रुचि। 
  • मणिका ने पढ़ाई के साथ-साथ मॉडलिंग में भी खुद को साबित किया. 
  • उन्होंने सबसे पहले मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का खिताब जीता

मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 की जीत और प्रतिक्रियाएं
बॉलीवुड अभिनेत्री और जूरी सदस्य उर्वशी रौतेला ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि “प्रतियोगिता बेहद कठिन थी, लेकिन मणिका ने अपनी मेहनत और आत्मविश्वास से सबका दिल जीत लिया.” वहीं, मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 की विजेता रिया सिंघा ने भी मणिका को शुभकामनाएं दीं.