Movie prime

राजस्थान में जल्द शुरू होंगे खनिज ब्लॉकों, CM भजनलाल ने दिखाई सख्ती, 16 जुलाई को जयपुर में होगी बड़ी कार्यशाला

जयपुर में एक महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित करने का फैसला किया है. इस कार्यशाला में खान, भूविज्ञान, राजस्व, वन, पर्यावरण, भारतीय खान ब्यूरो (IBM). स्टेट एनवायरमेंट इम्पैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी (SEIAA) और खनन से जुड़े बड़े निवेशक हिस्सा लेंगे.
 
Jaipur News,Jaipur Mineral Workshop,Jaipur Latest News,CM Bhajanlal Sharma,Rajasthan News,Rajasthan Mineral Blocks,Rajasthan Mineral Blocks will start soon,Rajasthan Mineral Department,Rajasthan Latest News,Rajasthan News in Hindi,जयपुर न्यूज,जयपुर खनिज कार्यशाला,जयपुर ताजा खबर,CM भजनलाल शर्मा,राजस्थान न्यूज,राजस्थान खनिज ब्लॉक,राजस्थान जल्द शुरू होंगे खनिज ब्लॉक,

Rajasthan News : राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की राजस्थान सरकार खनिज ब्लॉकों को जल्द शुरू करने के लिए कवायत तेज कर दी है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में खान विभाग ने 16 जुलाई को जयपुर में एक महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित करने का फैसला किया है.

मुख्यमंत्री ने दिखाई सख्ती 
अधिक जानकारी के लिए बता दे की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि विभागों के बीच तालमेल की कमी के कारण नीलाम किए गए खनिज ब्लॉकों को शुरू करने में देरी हो रही है.rajasthan 


 वे चाहते हैं कि सभी विभाग एक साथ मिलकर काम करें ताकि प्रक्रिया तेज हो. इससे न केवल अवैध खनन पर रोक लगेगी बल्कि राज्य में निवेश बढ़ेगा, साथ ही रोजगार के नए मौके बनेंगे और सरकार को अधिक राजस्व मिलेगा.


16 को जयपुर में होगी महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन 

अधिक जानकरी के लिए बता दे की  जयपुर में एक महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित करने का फैसला किया है. इस कार्यशाला में खान, भूविज्ञान, राजस्व, वन, पर्यावरण, भारतीय खान ब्यूरो (IBM). स्टेट एनवायरमेंट इम्पैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी (SEIAA) और खनन से जुड़े बड़े निवेशक हिस्सा लेंगे. इसका मकसद खनिज ब्लॉकों को शुरू करने में आ रही अड़चनों को दूर करना और सभी जरूरी अनुमतियों को समय पर पूरा करना है.

खान विभाग के प्रमुख सचिव ने दी ये जानकारी 

खान विभाग के प्रमुख सचिव टी. रविकान्त ने बताया कि राजस्थान देश में मेजर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी में पहले स्थान पर है. लेकिन इनके संचालन में देरी हो रही है. इसका कारण पर्यावरण मंजूरी, माइनिंग प्लान की स्वीकृति, वन भूमि हस्तांतरण और चारागाह भूमि परिवर्तन जैसी प्रक्रियाओं में समय लगना है. इस कार्यशाला में इन समस्याओं का समाधान निकालने की कोशिश होगी.

rajasthan