Movie prime

पीबीएम अस्पताल में एक फोटो स्टेट के दस से बीस रुपए वसूलने की शिकायत पर विधायक जेठानंद व्यास ने भेजा बोगस ग्राहक

मामला सही पाए जाने पर संभागीय आयुक्त, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य और पीबीएम अधीक्षक से की बात, ई-मित्र संचालक का लाइसेंस निरस्त करने के लिए कहा

 
MLA Jethanand Vyas sent a bogus customer on the complaint of recovering a photo

Rajasthan News: पीबीएम अस्पताल परिसर में एक कागज फोटो स्टेट के दस से बीस रुपए लिए जाने की शिकायत की जानकारी के बाद बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने अपने एक कार्यकर्ता को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा और शिकायत सही पाई जाने पर खुद ई-मित्र केंद्र पहुंचे। उन्होंने इस अनियमितता पर गहरी नाराजगी जताई और मौके से ही संभागीय आयुक्त डॉ रवि कुमार सुरपुर, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी और पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र वर्मा को फोन करते हुए संबंधित व्यक्ति का ई-मित्र लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए। 


विधायक ने बताया कि उन्हें कई दिनों से इसकी शिकायत मिल रही थी, तो उन्होंने रविवार को एक कार्यकर्ता को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा, तो उससे भी एक कॉपी का दस रुपए लिया। इस पर गहरी नाराजगी जताते हुए विधायक ने मौके पर पहुंचकर प्रकरण की जानकारी ली। उन्होंने मौके से ही संभागीय आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों को फोन किया।

विधायक ने कहा कि मरीजों और उनके परिजनों के साथ अन्याय किसी स्थिति में सहन नहीं किया जाएगा। 
विधायक ने संभागीय आयुक्त से पूरे प्रकरण की जांच करने और ई-मित्र संचालक का लाइसेंस निरस्त करने के लिए कहा।

उन्होंने वहां मौजूद लोगों को निर्धारित शुल्क से अधिक राशि नहीं देने की अपील की और वहां मौजूद लोगों को अपने मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि ऐसी शिकायत दोबारा होने पर उन्हें तत्काल सूचित किया जाए।

विधायक ने कहा कि आमजन की सुविधा के लिए सरकार स्तर पर की गई सुविधा का दुरुपयोग होना गलत है। इसकी पुनरावृति नहीं होनी चाहिए।
इस दौरान जोगेंद्र शर्मा, अनिल आचार्य, मुरली व्यास मौजूद रहे।