Movie prime

Mock Drill Rajasthan Live : राजस्थान में आज शाम 4 बजे 28 शहरों में गूंजेगी ये आवाज, मॉक ड्रिल की तैयारियां पूरी

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खुद बुधवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की और मॉक ड्रिल से जुड़े अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इस बैठक में मुख्य सचिव सुधांशु पंत, गृह सचिव आनंद कुमार, डीजीपी यूआर साहू, एसीएस शिखर अग्रवाल, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर विशाल बंसल, डीजी इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल और सिद्धार्थ सिहाग मौजूद रहे। राजस्थान में यहां बजेगा युद्ध सायरन
 
Mock Drill 2025 LIVE Updates,Mock Drill on 7th May,Air Raid Sirens,Terror Attack Response,Rajasthan News,Mock Drill Rajasthan LIVE,Mock Drill India,Security Drill 7th May,Security Drill in Rajasthan,Rajasthan,Jaipur,Bikaner,Jodhpur,Nagaur,Jaisalmer,India National Mock Drill 2025,Air Raid Sirens India,Terror Attack Response Training,Mock Exercise India,India Mock Drill Live Updates,Pahalgam Terror Attack,Ministry of Home Affairs,Indian Air Force Communication,Civil Defence Mock Drill,भारत राष्ट्रx

Mock Drill Rajasthan Live Update At 4 Pm:  भारत में हुए आंतकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में कई आंतकी ठिकाने उदा दिए है।  वहीँ दूसरी तरफ बता दे की 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद भारत आज शाम देशभर में होने वाली 'मॉक ड्रिल' के लिए तैयार है। सिविल डिफेंस की यह सुरक्षा ड्रिल देशभर के 244 जिलों में शाम 4 बजे होने जा रही है, जिसमें राजस्थान के 28 शहर भी शामिल हैं। 

राजस्थान के मुक्यमंत्री ने दिए थे निर्देश 

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खुद बुधवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की और मॉक ड्रिल से जुड़े अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इस बैठक में मुख्य सचिव सुधांशु पंत, गृह सचिव आनंद कुमार, डीजीपी यूआर साहू, एसीएस शिखर अग्रवाल, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर विशाल बंसल, डीजी इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल और सिद्धार्थ सिहाग मौजूद रहे। राजस्थान में यहां बजेगा युद्ध सायरन

आज शाम राजस्थान के इन 28 शहरों में मॉक ड्रिल

आज जैसे ही घड़ी में 4 बजेगा, राजस्थान के कोटा, रावत-भाटा, अजमेर, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर, सीकर, नाल, सूरतगढ़, आबू रोड, नसीराबाद, भिवाड़ी, फुलेरा, नागौर, जालौर, बेवर, लालगढ़, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा और पाली में जोरदार युद्ध सायरन बजेगा। इस दौरान 15 मिनट तक पूरी तरह ब्लैकआउट रहेगा। सभी घरों, दफ्तरों और सार्वजनिक स्थानों की लाइटें बंद कर दी जाएंगी। साथ ही नागरिकों को किसी भी हमले की स्थिति में खुद को बचाने के लिए सुरक्षा पहलुओं पर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।


 

मॉक ड्रिल अलार्म सिस्टम क्या है 

युद्ध सायरन एक विशेष अलार्म सिस्टम है, जिसका उपयोग खतरे की स्थिति में लोगों को सचेत करने के लिए किया जाता है। इसकी आवाज बहुत तेज होती है, जो 2 से 5 किलोमीटर दूर तक स्पष्ट रूप से सुनी जा सकती है। सायरन की आवाज ऊपर-नीचे होती रहती है, जिसके कारण यह आम वाहनों या एंबुलेंस के हॉर्न की आवाज से अलग महसूस होती है। इसे युद्ध, हवाई हमले या किसी बड़ी आपदा के दौरान लोगों को सचेत करने के लिए बजाया जाता है, ताकि वे जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर जा सकें।'