120 घंटों के लिए आया अलर्ट, बीकानेर-कोटा से होकर गुजर रही ‘मानसून की ट्रफ लाइन’ कराएगी भारी बारिश
Rajasthan Heavy Rain Alert : राजस्थान में अगले 5 दिन यानि 120 घंटे तक भारी बारिश का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, कोटा से होकर गुजर रही है। इसके चलते शुक्रवार को बारिश हुई। आज भी प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने कि उम्मीद है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी की है कि सितंबर की शुरुआत में राजस्थान में मानसून सक्रिय रहेगा. अगस्त के अंतिम दिनों में राज्य के कई हिस्सों में भारी से अतिभारी बारिश हुई थी, और अब सितंबर के पहले और दूसरे सप्ताह में भी तेज बारिश जारी रहने की संभावना है.
बता दे कि राजस्थान में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। लगातार झमाझम बारिश से जहां तापमान में गिरावट आई है, वहीं कई स्थानों पर जलभराव से लोगों को भाई नुकशान हुआ। देर रात हुई बारिश से कई जिलों में फसलों को खूब नुकशान पहुंचा है . मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है.
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार कुछ दिनों पहले राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश को लेकर आशंका जाहिर की थी, जो कि पूरी तरह से सच साबित हो रही है. आज मरुधरा के ज्यादातर जिलों में काली घटाएं छाई हुई हैं. तेज हवाएं चल रही हैं और बिजली कड़क रही है. आज प्रदेश में झूमकर मानसून बरसने वाला है.
जयपुर मौसम केंद्र की जानकारी की अनुसार, आज मरुधरावासी खूब भीगने वाले हैं. लगभग सभी संभागों में बारिश अपना रौद्र रूप दिखा सकती है. प्रशासन ने स्कूलों, बाजारों और सड़कों पर आवश्यक सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
आज भी बारिश का अलर्ट जारी
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, आज नागौर, श्रीगंगानगर और बीकानेर समेत आसपास के क्षेत्रों में तेज तूफानी हवाओं के साथ भारी से अति भारी कहर मचा सकती है. इन जिलों में तेज मेघगर्जन और आकाशीय बिजली को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है. इन जिलों में भीषण बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं, अन्य जिलों जयपुर, हनुमानगढ़, जोधपुर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, बूंदी, पाली, चित्तौड़गढ़, दौसा, भीलवाड़ा और अजमेर समेत आसपास के जिलों में तेज मेघगर्जन के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वज्रपात को लेकर भी अलर्ट घोषित किया गया है.