Movie prime

Churu News: चुरू जिले में आंधी-तूफान से 50 से ज्यादा पोल उखड़े, कई गांवों में अब भी बिजली गुल

राजस्थान प्रदेश के कई जिलों सहित चूरू में हुई कल बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट देखने को मिली है। आंधी के बाद बूंदाबांदी होने से दिन-रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पाठकों को बता दें कि शुक्रवार दोपहर बाद तेज हवा चलने से मौसम बदल गया। दोपहर 3.30 बजे आंधी ने शहर को अपनी चपेट में ले लिया।
 
Churu news

Churu Weather Report: राजस्थान प्रदेश के चुरू जिले में कल शुक्रवार को आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। तेज रफ्तार से आए आंधी-तूफान के कारण बिजली व्यवस्था भी ठप हो गई।  अभी तक भी कई गांव में बहाल नहीं हो पाई है। नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही चूरू सहित जिले में करीब 40 से 50 किमी प्रति घंटे की स्पीड से आई आंधी से जिले में 50 से ज्यादा बिजली पोल धराशायी हो गए। कई गांवों में सप्लाई प्रभावित हो गई। डिस्कॉम के अधिकारी नुकसान का आकलन करने में जुट गए हैं। 

चुरू जिले में हुई बूंदाबांदी से तापमान में आई गिरावट 

राजस्थान प्रदेश के कई जिलों सहित चूरू में हुई कल बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट देखने को मिली है। आंधी के बाद बूंदाबांदी होने से दिन-रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पाठकों को बता दें कि शुक्रवार दोपहर बाद तेज हवा चलने से मौसम बदल गया। दोपहर 3.30 बजे आंधी ने शहर को अपनी चपेट में ले लिया। एक तरफ जहां आंधी से जिले में भारी नुकसान हुआ है, वहीं दूसरी तरफ आंधी के बाद हुई बूंदाबांदी होने से शहर का मौसम सुहावना हो गया। 

 मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41.6 एवं न्यूनतम 24.4 डिग्री रहा, जबकि इससे पहले गुरुवार 42.8 एवं न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री था। इससे पहले सुबह से दोपहर तक संपूर्ण जिले में तेज धूप रही।

आंधी में टूट गए एक दर्जन से अधिक पोल 

शहरी एईएन सतीश चंद्र मीणा ने बताया कि शाम के समय आंधी आने से करीब एक दर्जन से अधिक पोल और एक टॉवर के साथ एलटी लाइनें भी टूट गई। ग्रामीण एईएन विष्णु चेतीवाल ने बताया कि जसवंतपुरा, नीमां, हमीरवास, नवां, हरपालू, रड़वा आदि क्षेत्र में 15 से 20 पोल व ट्रांसफार्मर टूट गए। इससे पहले दोपहर 3.30 बजे करीब आसमान में गर्द छा गई और शुरू हुआ आंधी का दौर 20 मिनट तक जारी रहा।