सरसों की कीमतों में सीजन की रिकॉर्ड बढ़ोतरी! जानें अब किस रेट बिकेगी किसानों की ये फसल
Mandi Bhav Today : सप्लाई कमजोर होने तथा मांग बढ़ने से स्थानीय बाजार में अधिकांश खाद्य तेलों एवं तिलहनों के भाव 75/150 रुपए प्रति कुंतल बढ़ गए, आपूर्ति कमजोर होने एसिड ऑयल की कीमत में तेजी रही।
देश के विभिन्न में सरसों की आवक 4.60 से घटकर 4.50 लाख बोरी के लगभग दैनिक रह जाने तथा तेल मिलों की मांग निकलने से लॉरेंस रोड पर सरसों के भाव 75 रुपए बढकर 6400/6450 रुपए प्रति कुंतल हो गए।
सरसों में तेजी का रुख होने तथा मांग बढ़ने से सरसों तेल एक्सपेलर 100 रुपए बढकर 13900 रुपए प्रति कुंतल हो गया दादरी मंडी में इसके भाव 13700 रुपए प्रति कुंतल बोलें गए।
ब्लैंडिंग वालों की लिवाली से राइस ब्रान ऑयल के भाव 150 रुपए बढ़कर 10900 रुपए प्रति क्विंटल हो गए रिफाइंड वालों की मांग बढ़ने ने से बिनौला तेल के भाव 50 रुपए बढकर 12150 रुपए प्रति के मंडियों के मजबूत समाचार आने के कारण बिकवाली कमजोर होने से सोया तेलके भाव 13350 रुपए प्रति कुंतल पर टिके रहे।
विदेश में सीपीओ के भाव 1020 डॉलर प्रति टन बोले जाने तथा आयातकों की बिकवाली से कांधला में इसके भाव 9350 रूपये प्रति कुंतल बोले आ गए। सटोरिया के लिवाली बढ़ने से केमें सीपीओ वायदा जून व जुलाई डिलीवरी में तेजी का रख रहा।
साबुन निर्माताओ की मांग बढ़ने व से सोया एसिड ऑयल के भाव 7150/ 7200 रु प्रति कुंतल हो गए। राइस फैट्टी के भाव भी 9350/9400 प्रति कुंतल बोले गए। जबकि औद्योगिक मांग निकलने से अरंडी तेल के भाव 13500/13600 क्विंटल हो गया। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र प्रति किवंटल पर मजबूत रहे।