Namo Bharat Train : दिल्ली से राजस्थान के इस शहर तक पहली बार दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, हरियाणा को भी मिलेगा फायदा; जानिए क्या है पूरा प्लान?
Delhi To Rajasthan Namo Bharat Train : राजस्थान हरियाणा और दिल्ली के लोगों के लिए इस वक्त की बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की दिल्ली से अलवर के बीच नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat) चलाने की योजना को जल्द गति पकड़ने वाली है। वहीँ मिली जानकारी के अनुसार बता दे की उद्योग विहार इलाके को छोड़कर, कॉरिडोर पर कहां-कहां स्टेशन बनाए जाएंगे, यह फैसला हो चुका है।
दिल्ली NCR में ट्रैफिक का दबाव होगा कम?
मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि उम्मीद की जा रही है कि अगले 10 दिनों के भीतर जगह निर्धारित हो जाएगी। जगह निर्धारित जमीनी स्तर पर काम शुरू करने की आगे की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। स्टेशन चौक के आसपास कहां पर बने, इसके लिए जगह निर्धारित करने हेतु प्रदेश के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के नेतृत्व में कमेटी का गठन कर दिया गया है।
दिल्ली से लेकर राजस्थान में अलवर तक दौड़ेगी नामों भारत
एनसीआर ( NCR ) में ट्रैफिक के साथ ही आबादी का दबाव कम करने के लिए दिल्ली में सराय काले खां से लेकर राजस्थान में अलवर तक रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) विकसित करने की योजना है। इसे दिल्ली-जयपुर हाईवे के साथ-साथ विकसित किया जाएगा।
केंद्र सरकार का मानना है कि आरआरटीएस ( RRTS )विकसित होने के बाद जो लोग आज दिल्ली व आसपास ही रहना पसंद करते हैं वे अलवर तक रहना पसंद करेंगे। इससे एनसीआर ( Delhi NCR ) में ट्रैफिक का भी दबाव कम होगा और आबादी का भी।
उद्योग विहार इलाके में शंकर चौक पर नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) की ओर से स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है। यह एचएसआइआइडीसी को मंजूर नहीं।
एचएसआइआइडीसी का मानना है कि शंकर चौक पर ट्रैफिक का दबाव पहले से ही काफी अधिक है। फिर नजदीक में ही दिल्ली मेट्रो का स्टेशन ( metro Station) प्रस्तावित है। ऐसे में स्टेशन एलिवेटेड बनेगा या भूमिगत, चौक पर ट्रैफिक का दबाव काफी बढ़ जाएगा।