Movie prime

Namo Bharat Train : राजस्थान दिल्ली के बीच चलेगी नई नमो भारत ट्रेन, डीपीआर में किया संशोधन

नई डीपीआर के तहत ट्रेन दिल्ली के सरायकाले खा से गुड़गांव होते हुए राजस्थान के नीमराना तक चलेगी। नई डीपीआर के तहत ट्रेन सराय काले खां से आईएनए, मुनीरका और एरोसिटी होते हुए साइबर सिटी, इफको चौक, धारूहेड़ा, बावल और रेवाड़ी से होकर नीमराना जाएगी।
 
Namo Bharat Train : राजस्थान दिल्ली के बीच चलेगी नई नमो भारत ट्रेन, डीपीआर में किया संशोधन

Namo Bharat Train:  गुड़गांव राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने दिल्ली से राजस्थान के बीच नमो भारत ट्रेन चलाने के लिए डीपीआर में संशोधन किया है। अधिकारियों के अनुसार, संशोधित डीपीआर प्रदेश सरकार को अप्रूवल के लिए भेजी है।

 नई डीपीआर के तहत ट्रेन दिल्ली के सरायकाले खा से गुड़गांव होते हुए राजस्थान के नीमराना तक चलेगी। नई डीपीआर के तहत ट्रेन सराय काले खां से आईएनए, मुनीरका और एरोसिटी होते हुए साइबर सिटी, इफको चौक, धारूहेड़ा, बावल और रेवाड़ी से होकर नीमराना जाएगी।

इन जगह बनेंगे स्टेशन 

जानकारी के अनुसार रूट में 17 स्टेशन होंगे। इनमें से कुछ स्टेशन को भूमिगत किया गया है। दिल्ली में आईएनए, मुनीरका और एरोसिटी स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे। गुड़‌गांव में बनने वाले 5 स्टेशनों को भी अंडरग्राउंड किया जाएगा, इनमें साइबर सिटी, राजीव दौला, मानेसर, हीरो होडा चौक और खेड़की दौला शामिल है। 

इनके अलावा सभी स्टेशनों को एलिवेटेड बनाया जाएगा। एलिवेटेड स्टेशनों का निर्माण 140 मीटर में किया जाएगा। इसके अलावा भूमिगत स्टेशनों का निर्माण 190 मीटर एरिया में किया जाएगा।

डीपीआर  में  किया संशोधन 

एनसीआरटीसी की तरफ से कराए गए सर्वे के मुताबिक अगर 2031 तक नमो भारत ट्रेन का शुरू किया जाता है तो शुरुआत में यात्रियोंकी संख्या तकरीबन साढ़े ।। लाख होगी। आने वाले बरसों में ये तादाद 20 लाख तक पहुंचने का अनुमान लगाया